
सता से विदाई का समय नजदीक आता देख रामानुजगंज विधान।सभा विधायक बृहस्पति सिंह जी घोषणा वीर बन गए हैं :महबूब खान
जिला बलरामपुर रामानुजगंज भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष जनाब महबूब खान जी ने कहा* रामानुजगंज विधान सभा विधायक बृहस्पति सिंह विदाई के समय नजदीक आते देख घोषणा वीर विधायक बन गए हैं गर्वतलब यह है की भारतीय जनता पार्टी के तरफ से जन जन के मसीहा कहे जाने वाले माननीय श्री रामविचार नेताम जी को रामानुजगंज विधान सभा से प्रत्यासी बनाए जाने के बाद कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह जी को नींद हराम हो गई है विधायक जी को चार साल तक जनता का याद नहीं आया विधान सभा सामने चुनाव लगभग तीन माह बच्चे हुए हैं जनता को चकमा देने के लिए इन्होंने आनन फानन में लुभाने वाला घोषणा कर रहें और पूर्व में इनके द्वारा किए गए घोषणा पूरा अभी तक नही हुवा है इन्होंने सभी वर्गो को सिर्फ ठगने का कार्य किया है पूर्व में भाजपा के सरकार में अल्पसंख्यक वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित होते थे परंतु छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आते ही मदरसा वक्फ बोर्ड के शिक्षक भाइयों को मानदे रोक दिया गया इसी तरह अनेकों योजनाएं को बंद कर दिया गया और दिखावे के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक हितैसी की बात करती है अब वक्त आ गया है अल्पसंख्यक वर्ग इनके मनमोहनी लुभावन जाल नही फसने वाला है पूरे विधान सभा में अल्पसंख्यक मोर्चा इनके खिलाफ सड़क पर उतरेंगे और पुनः भाजपा उम्मीदवार रामानुजगंज विधान सभा से माननीय श्री रामविचार नेताम जी विधायक
बनेंगे और पुनः पुरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी फिर कांग्रेस की अहकारी व तानाशाही समाप्त होगा और पुनः प्रदेश में अमन सुकून विकास की बयार बहेगा