छत्तीसगढ़सूरजपुर

एसपी राजेश कुकरेजा ने देर शाम स्वयं मौके पर पहुंचकर संयुक्त टीम के सदस्यों को दिशा निर्देश दी।

रिपोर्टर गोपाल सिंह "विद्रोही" बिश्रामपुर

*एसपी राजेश कुकरेजा ने देर शाम स्वयं मौके पर पहुंचकर संयुक्त टीम के सदस्यों को दिशा निर्देश दी*
*राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त मुहिम से वाहन चालकों में मची खलबली*
बिश्रामपुर -कोविड-19 का बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए कोरोना महामारी बचाव के लिए बीना बिना मास्क वाले वाहन चालकों के खिलाफ नगर पंचायत बिश्रामपुर, ग्राम पंचायत शिवनंदन पुर,राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त अभियान से वाहन चालकों में खलबली मच गई।
जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा एवं एस पी राजेश कुकरेजाके निर्देश के परिपालन में आज नायब तहसीलदार अमित केरकेटा, थाना प्रभारी सुभाष कुजुर, सीएमओ नगर पंचायत यूफ्रेसिया एक्का , शिवनंदन पुर ग्राम पंचायत सचिव धनेश्वर प्रजापति आपने मातहत कर्मचारियों के साथ स्थानीय बस स्टैंड पर बिना मास्क पहने चार पहिए, दो दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माना वसूली की।
उक्त संयुक्त टीम के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती यूफ्रीसिया एक्का, थाना प्रभारी सुभाष कुजुर ,एएसआई लक्ष्मी गुप्ता ,सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद यादव, पुलिस आरक्षक बिहारी पांडे, निक्कू पांडे, ग्राम पंचायत सचिव धनेश्वर प्रजापति, हरविंदर सिंह, अजय प्रताप सिंह, परवेज खान, अब्दुल हैदर,अकाश सिन्हा आदि ने बस स्टैंड आने जाने वाली 89 छोटे बड़े वाहन चालकों से 89 प्रकरण से ₹10700 जुर्माना की वसूली की । इस टीम ने जुर्माना के साथ-साथ वाहन चालकों को चेतावनी दी कि यदि बिना मास्क का आवाजाही करते दिखे तो जुर्माना की राशि 500 से 1000 से ऊपर वसूली की जाएगी।”चाहे कोई हो मजबूरी बनाए रखिए दो गज की दूरी” का हर हाल में पालन करना है उधर तहसीलदार अमित केरकेट्टा इस संबंध में बताया कि लोगों की लापरवाही से कोविड़ 19 की समस्या प्रदेश में भी बढ़ने की संभावना देखी जा रही है इससे बचने के लिए संवेदनशील जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा के निर्देश का परिपालन में बिना मास्क लगाने वालों के खिलाफ जुर्माने के साथ कारवाई की जा रही है इसी कड़ी में यह अभियान चलाया जा रहा है जो भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा करकेटा ने आगे बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए ऐसे तो प्रदेश में मार्च 2020 से शासन अपने स्तर से कुछ न कुछ अभियान जनहित में चला रही हैं इसके बावजूद भी लोग लापरवाह है न अपना और नअपने परिवार का स्वास्थ्य का ख्याल रख रहे है ।लोग लापरवाही कर कोरोना महामारी का आमंत्रण दे रहे हैं जिनके खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रहेगी
*एसईसीएल बस का वाहन चालक के खिलाफ भी जुर्माना काटा गया*
इस संबंध में जानकारी एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की गायत्री – रेहर खदान में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को लेकर बस जा रही थी जिसमें न तो कर्मचारियों ने मास्क लगाया था और न ही चालक परिचालक। जिसे देखकर नायब तहसीलदार भड़क गए और 500 रू का जुर्माना काटी गई इसी प्रकार यात्री बस के चालको से भी 500 -500 रू का जुर्माना काटा गया और समझाइश दी गई किगलती दोबारा होगा तो 5000 जुर्माना काटाजाएगा ।बाहर हाल कोविड 19 से लापरवाह लोगों ने मास्क लगाना ,सेनीटाइज करना एवं दूरी बनाना सब भूल गए है ।पूरी लापरवाही हर जगह देखी जा रही हैं। कोई भी सार्वजनिक स्थल नहीं है जहां लोग लापरवाही करते नहीं देखे जा सकते
एस पी ने देर शाम मौके पर पहुंचे टीम के सदस्यों का दिशा निर्देश दें दी
बिना मास्क कॉल का पहन का वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं उक्त मुहिम में लगे पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों को इस कार्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दें एवं शाबासी दी

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!