
सूरजपुर जिले में आज की स्थिति में 331.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज
सूरजपुर जिले में आज की स्थिति में 331.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़ /सूरजपुर/6 जुलाई 2021/ अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय सूरजपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले में अब तक चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज प्रातः समाप्त 24 घण्टे के दौरान कुल 15.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधित वर्षा 54.2 मि0मी0 औसत वर्षा रामानुजनगर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 331.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज बताया कि 01 जून 2021 से 06 जुलाई 2021 तक सूरजपुर तहसील में 286.2, भैयाथान तहसील में 303.6, रामानुजनगर तहसील में 410.4, प्रेमनगर तहसील में 319.5, ओड़गी तहसील में 387.6, प्रतापपुर तहसील में 196.1, लटोरी तहसील मे 413.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]