
नगर निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह सम्मानित
नगर निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह सम्मानित
गोपाल सिंह विद्रोही/प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/बिश्रामपुर -आम लोगों के बीच में सामंजस्य स्थापित कर अच्छा कार्य करने हेतु जयनगर पुलिस थाना में पदस्थ नगर निरीक्षक एवं थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूरजपुर जिला में आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।
उक्त आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राम विचार नेता एवं प्रेम नगर क्षेत्र के विधायक भूलन सिंह मरावी तथा सूरजपुर एस एस पी प्रशांत कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि जयनगर पुलिस थाना में पदस्थ थाना प्रभारी टी आई नरेंद्र कुमार सिंह ने आम जनों में खासा लोकप्रिय है।ग्रामीण एवं आमजन की बीच रहकर समस्याओं का निपटारा करने के कारण लोगों द्वारा खूब इन्हें पसंद किया जा रहा है। इनकी इन्हीं लोकप्रियता को देखते हुए सूरजपुर जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में इन्हें सम्मानित किया गया।