
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
रेडमा चौक के पास सघन जांच अभियान
रेडमा चौक के पास सघन जांच अभियान
पलामू //रेडमा चौक के पास सघन जांच अभियान चलाया गया। चार पहिया वाहन एवं दुपहिया वाहनों का जांच किया गया और साथ में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से कुछ चालकों का जांच किया गया जिसमें 01 ट्रेलर चालक शराब पीकर अपनी टेलर को चल रहा था जो नो एंट्री में पुल पर पकड़ा गया जांच किया गया तो वह शराब के नशे में था उसे गाड़ी को जप्त कर T,O,P,2 मैं लगाया गया है। जिसे कल जिला परिवहन कार्यालय पलामू चालान फाइन हेतु भेजा जाएगा।