
महिला मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण, मतदान एवं मतगणना की सीखीं बारीकियां
महिला मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण, मतदान एवं मतगणना की सीखीं बारीकियां
समान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में बतौली में आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
अम्बिकापुर / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियों के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर के मार्गदर्शन में बतौली ब्लॉक में महिला मतदान कर्मचारियों के लिए मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम सामान्य प्रेक्षक संतोष कुमार देवांगन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षण स्थल पर मॉडल पोलिंग स्टेशन बनवाकर प्रतिभागियों को मतदान के दौरान आने वाली विभिन्न परिस्थितियों और मतदान की सामान्य प्रक्रिया की मॉक ड्रिल कराई। साथ ही, उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा, श्री विनय कुमार अग्रवाल और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को सुचारु, पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना है। इसके तहत महिला मतदान कर्मचारियों को मतदान के दौरान होने वाली चुनौतियों और उनके समाधान के बारे में विस्तार से बताया गया। सीतापुर जनपद पंचायत से संबंधित सभी महिला मतदान अधिकारियों को भी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और अनुविभाग स्तर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।