
क्या सिमरिया में मनरेगा में लूट की अधिकारियों ने दे रखी है छूट किसके सह पर रोजगार सेवक और मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर लिख रहे हैं घोटाले की पटकथा
Simariya
******मंडल प्रभारी बबलू खान की रिपोर्ट प्रदेश खबर सिमरिया******
क्या सिमरिया में मनरेगा में लूट की अधिकारियों ने दे रखी है छूट
किसके सह पर रोजगार सेवक और मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर लिख रहे हैं घोटाले की पटकथा
सिमरिया में रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य कर्मियों पर मनमानी व बड़ी लापरवाही का आरोप। योजना किसी और का अकाउंट किसी और का। लाखों रुपए का किया जा रहा निकासी। सिमरिया प्रखंड के कई गांवों का मामला। लाभुक को भी नहीं है पता मेरे नाम से है कोई योजना। सरकारी खजाने को लूटने का आरोप। ग्रामीणों का आरोप। जांच हुई तो रोजगार सेवक, मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर व मनरेगा मजदूर संगठन अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वयन में किए गए बड़े घोटाले का होगा खुलासा। योजनाओं में अनदेखी कर अधिकारियों को गुमराह करने का मनरेगा कर्मियों पर लगा आरोप। सबानो पंचायत में है सबसे ज्यादा घोटाले का पटकथा।