
सरगुजा जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले द्वारा तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली गई
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सरगुजा जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी ली। सार्वजनिक स्थाल में धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक चालानी कार्यवाही हेतु संबंधित पुलिस थाना व चैकियों, गश्ती दल को निर्देशित किया गया। चालानी कायों की समीक्षा के लिए नगर पुलिस अधीक्षक एस.एस. पैरा को जिम्मेदारी दी गई है। चैक-चैराहों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, पार्क, थियेटर में धूम्रपान करते पाये जाने पर नियममित कार्यवाही क जावेगी। कोटपा एक्ट के संबंध में तम्बाकू निषेध निर्दिष्ट चेतावनी बोर्ड को सभी शासकीय, गैरशासकीय , निजी संस्थानों में होने की अनिवार्यता के लिए अतिरिक्त रिजर्व पुलिस के 10 सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे 11 जुलाई 2021 से होने वाली चालानी कार्यवाही को सुनियोजित रूप से किया जा सकें। अमानक तम्बाकू व एकल सिगरेट की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु दल द्वारा कार्यवाही की जावेगी।












