
SNU COUPLE SUICIDE: मोहब्बत, बेवफाई, कत्ल फिर सुसाइड: वीडियो से खुलासा, छात्र को था कैंसर,प्रेमिका से मिला प्रेम प्रसंग में धोखा
शिव नाडर यूनिवर्सिटी में आज दोपहर छात्रा का मर्डर(murder ) करके सुसाइड करने वाले छात्र का वीडियो(video ) सामने आया है। वह कह रहा है- जो मैं करने जा रहा हूं… उसको जस्टीफाइ नहीं कर सकते हैं।
आगे वो कहता है कि मैं किसी से झगड़ता नहीं था। नेशनल लेवल का प्लेयर था। फिर मैं कॉलेज आया। यहां मुझे एक लड़की मिली, स्नेहा चौरसिया। मेरे साथ थी। उसने मेरी लाइफ बदल दी।मेरी बहन को पति ने जिंदा जला दिया था और चाचा की हार्ट अटैक(heartattack ) की वजह से मौत हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पत्नी किसी और के साथ चली गई थी। ये लोग मेरे बहुत क्लोज थे। मैं मेंटल ट्रामा से गुजर चुका था। लेकिन मैं उबर आया था।
ब्रेकअप (breakup )के बाद वह पूरी तरह से बिखर गया
अनुज ने वीडियो में कहा कि ब्रेकअप के बाद वह पूरी तरह से बिखर गया है। स्नेहा ने उसे बताया कि बहुत डिप्रेशन में है, इस वजह से रिश्ते में दूरी बनाना चाहती है। लेकिन वह ब्रेकअप के बाद किसी और से दोस्ती(friendship ) निभाने लगी थी।वीडियो मैसेज (video )के आखिर में अनुज यह भी कहता है कि उसे ब्रेन कैंसर है और उसके तीसरे स्टेज में उसके पास ज्यादा जिंदा रहने का वक्त नहीं बचा है। अनुज कहता है कि स्नेहा मेरी जिंदगी में आई और पूरी तरह से बदल कर रख दिया। इसी वीडियो के बाद में के हिस्से में वह कहता है कि उसे अपनी सजा भुगतनी पड़ेगी।