
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़महासमुंदराज्य
*महासमुंद से बड़ी खबर* *ट्रैन से कटकर छह लोगों की मौत* ।
महासमुंद के बेमचा निवासी मां ने अपने 5 बच्चो के साथ ट्रेन से कटकर की खुदकुशी…पति केजराम दारू पीने का आदी है कल शाम साढ़े सात बजे घर मे खाने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद महिला अपनी बच्चियों के साथ घर से निकल गयी….परिजनों के मुताबिक रातभर तलाश किया लेकिन पुलिस में सूचना नही दी….

1. श्रीमती उमा साहू पति केजउ राम साहू उम्र 45 वर्ष
2. अन्पूर्णा साहू पिता केजउ साहू उम्र 18 वर्ष
3. यशोदा साहू पिता -“-उम्र 16 वर्ष
4. भूमिका साहू पिता -“-उम्र 14 वर्ष
5. कुमकुम साहू पिता-“”- उम्र 12 वर्ष
6. तुलसी साहू पिता-“- उम्र 10 वर्ष
ट्रेन से कटकर 6 लोगो की मौत
महासमुंद इमलीभाठा नहर पुलिया के पास की घटना। मौके पर पहुची पुलिस।
जांच के उपरांत ही घटना की वस्तु स्थिति मालूम पड़ेगी
हमारे विशेष संवाददाता की खास रिपोर्ट…..












