
महामारी और अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर घिरी केंद्र सरकार की छवि बदलने की कवायद मंत्रिपरिषद में 36 नए चेहरे लेकिन इससे भरोसा देश का नहीं जीत पाएंगे: स्वामीनाथ जायसवाल।
महामारी और अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर घिरी केंद्र सरकार की छवि बदलने की कवायद मंत्रिपरिषद में 36 नए चेहरे लेकिन इससे भरोसा देश का नहीं जीत पाएंगे स्वामीनाथ जायसवाल। नई दिल्ली प्रेस वार्ता में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल ने कहा अबकी बार जंबो सरकार जिस तरह से एक फौज तैयार किया गया है इससे देश की हालत सुधरने वाला नहीं है,और बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल डीजल गैस के आए दिन जिस तरह से सरसों तेल से लेकर सारे देश की हर रोजमर्रा जिंदगी जीने वाले हैं खाद्य पदार्थ समान की बढ़ती कीमत जिससे महंगाई लगातार बढ़ ना देश की हालत और गंभीर होते जा रहा है, और अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार करके प्रधानमंत्री क्या संदेश देना चाहते हैं कोरोना महामारी प्रबंधन और आर्थिक मोर्चे पर सवालों का सामना कर रही केंद्र सरकार जिस तरह बुधवार को बड़ा बदलाव हुआ प्रधानमंत्री ने बंपर बदलाव करते हुए मंत्री परिषद परिषद में 36 नए चेहरों को शामिल किया गया और 7 राज्य मंत्रियों को प्रमोशन किया गया बुधवार को कुल 43 मंत्रियों को शपथ ली इनमें 15 केबिनेट 28 राज्य मंत्री किसी सरकार को सबसे बड़ा बदलाव लेकिन जिस तरह से सरकार अपने ढुलमुल रवैया से देश को गुमराह करने का काम कर रही है यह मंत्री परिषद का चाहे कितना बड़ा बदलाव करले मगर महंगाई को कोई नियंत्रण नहीं है जिस तरह से अपनी छवि खराब होते हुए मंत्रियों पर पिटारा फोड़ा गया जिससे 11 मंत्रियों को हटा दिया गया और उनके लिए सरकार किसान विरोधी नीतियों को लेकर जिस तरह से किसानों को मरने के लिए छोड़ दिया मजदूर श्रमिक व्यापारी मध्यवर्गीय कोई ऐसा नहीं है जो इस सरकार से त्रस्तनही हैं सरकार की कानून व्यवस्था पर कोई कंट्रोल नहीं है विदेश नीति भी चौपट हो गई है जिस तरह से फ्रांस देश राफेल पर उंगली उठाते हुए राफेल में भारत सरकार की मिलीभगत और भ्रष्टाचार की बू का संकेत दिया है यह पहली बार है कि कोई विश्व का कोई सरकार हमारे भारत पर 73 साल में हस्तक्षेप करते हुए जांच का आदेश दिया है बहुत शर्मनाक बात है। देश के लिए और जिस तरह से इनके बड़े नाम बाहर हुए डॉक्टर हर्षवर्धन रविशंकरप्रसाद परकाश जावेडकर निशांत और सदानंद गौड़ा सरकार मंत्रियों को हटाया गया इनकी वजह से मोदी सरकार की छवि बहुत खराब हुई और प्रकाश जावेडकर जो मीडिया पर भी कंट्रोल नहीं कर पाए मीडिया सच्चाई दिखाने का प्रयास किया उस पर उनको फटकार लगाया गया रविशंकर प्रसाद सुप्रीम कोर्ट जो बार-बार फटकार लगाई है उस पर कंट्रोल नहीं कर पाए जिससे मोदी सरकार की छवि खराब हुई स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ राहुल गांधी के पीछे पड़े रहे हॉस्पिटल में दवाई बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर पाए बहुत सारी कमियां जो सरकार के पास थी जिसकी वजह से इनको सरकार की धूमिल छवि की वजह से हटाना पड़ा किसी का दर्द वेदना सुनने वाला नहीं है सरकार क्योंकि कोरोना काल का जिस तरह से मंजर प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व यह मौत का जिस तरह से जाल बिछाकर देश को अंधेरे की तरफ धकेलने का कोशिश किया गया यह चाहे कितना लीपापोती कर ले लेकिन अब छवि सुधारने वाला नहीं है। चाहे जितना हो बदलाव लेकिन तेजब हो गया है छवि सुधरने वाला नहीं क्योंकि मोदी हर मुद्दे पर फेल हो चूकेहै।इस पर पर्दा डालने के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। इससे छवि सुधारने का कोई मतलब नहीं बनता यह अधिकार मोदी सरकार विश्वास खो दिया है। और देश की जनता को गरीबी और अत्यंत गरीबी और वेरोजगारऔर अर्थ व्यव्स्था के नाम पर सरकार इतना गिर चुका है उसका कोई जवाब नहीं है। और पेट्रोल डीजल और सरसों के तेल का भाव और किसानोंकी खाद सामग्री कीटनाशक दवाइयों से लेकर दवाई और खाने खाद्य सामग्री जो आदमी को राशन के लिए मोहाल होना पड़ रहा है, यह सरकार की नाकामियों का जीता जागता प्रमाण है। सरकार बसलोगों को छलावा और झूठ के अलावा कुछ नहीं दिया है। इसलिए बदलाव जरुरी है, थोड़ा सा लिपस्टिक पाउडर लगाकर देश को चुनौती के सामना करने के लिए देश के सामने जिससे यह कृत्य कर चुके हैं उसका अनुपालन करना और देश को बताना जिस तरह से ऑक्सीजन और दवाई के लिए तड़पकर लोगों की मौतें हुई आज किसान बदहाल है हजारों किसान आन्दोलन लोगों का जान जा चूका है मगर एक शब्द उनके श्रद्धांजलि के लिए मोदी सरकार ने नहीं कहा और तीनकाले कानून उनके लिए जैसे एक प्रतिष्ठा बन चुका है जो देश के लिए नहीं सोच सकते किसान
के लिए सरकार ने नही कहा शब्द विचार को सुनकर उसको तीन काले कानून खत्म करना देश के ऐसे सरकार को परिवर्तन करना और देश की जनता इस सरकार और उसके उसके मंसूबे को समझ चुकी है
देश को धोखा देने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है चाहे कितना बड़ा है जंबो का टीम बना लो जनता माफ नहीं करेगी देश के प्रति निष्ठा प्रेम जिस तरह से खत्म करके आप चाहे जो भी संदेश दें आपका मन सुबह उत्तर प्रदेश चुनाव 2014 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए देश को धोखा देने और भ्रम फैलाने का यह नया विस्तार किया गया है इस विस्तार से देश का भला नहीं होने वाला है देश का पौधा देश के लोगों की प्रतिष्ठा विश्वास जीतना सरकार का दायित्व होता है लेकिन हर मुद्दे पर भाजपा सरकार मोदी सरकार फेल हो चुकी है। इस विस्तार को लेकर भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में कहा मोदी सरकार एक ढकोसला है भ्रम है झूठ है चाहे कितना ही विस्तार करें इस देश का विकल्प और देश सुधरने वाला नहीं है उनकी छवि और देश के प्रति विश्वास टूट चुका है मोदी जी देश को धोखा देने का काम और झूठ बोलने का काम के सिवा कुछ नहीं किया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]