
पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस
पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस
जिलेें के नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
बेमेतरा – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा, राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 25 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में सुशासन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सुशासन दिवस पर गरिमामय आयोजन के लिए कलेक्टर पीएस एल्मा ने मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत, जिलें के सभी जनपद सीईओ और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तय समय पर व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।
शासन से जारी आदेश में 25 दिसंबर के पूर्व ग्राम पंचायतों में पूर्व से निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई, आवश्यक मरम्मत आदि जाने के साथ ही ग्राम एवं पंचायतों में स्वच्छता अभियान 25 दिसंबर से प्रारंभ होकर एक सप्ताह नियमित संचालित किए जाने के निर्देश दिये हैं। सुशासन दिवस 25 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, आम जनता की गरिमामय उपस्थिति में सुबह 10 बजे अटल चौक में कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन पश्चात उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा तथा ग्राम पंचायतों में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया जाएगा।
बेमेतरा जिलें के सभी नगरीय निकायों में 25 दिसंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, आम जनता की गरिमामय उपस्थिति में सुबह 10 बजे अटल चौक में प्रारंभ होगा। 25 दिसंबर को ही शाम को अटल संध्या का आयोजन किया जाना हैं, जिसमें कवि सम्मेलन, अटल की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का आयोजन तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल की जीवनी पर प्रदर्शिनी भी आयोजित की जाने कहा गया हैं। कलेक्टर ने सुशासन दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, पत्रकारों, व्याख्याताओं को विशेष रूप से आमंत्रित करने कहा हैं।