
नवा बिहान अभियान: सरगुजा में नशामुक्ति व भिक्षावृत्ति उन्मूलन पर पुलिस और समाजसेवियों की समीक्षा बैठक
सरगुजा जिले में चल रहे "नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान" की समीक्षा बैठक अमोलक सिंह ढिल्लो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बच्चों के अधिकार, भिक्षावृत्ति और किशोरों की समस्याओं पर समाधान हेतु कार्ययोजनाएं साझा की गईं।
नवा बिहान नशामुक्ति अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न, समाज सुधार की दिशा में साझा प्रयास
अंबिकापुर (सरगुजा)।सरगुजा जिले में पुलिस और गैर सरकारी संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित “नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान” की समीक्षा बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो की अध्यक्षता में नवा बिहान परामर्श केंद्र, घड़ी चौक, अंबिकापुर में सम्पन्न हुई।
बैठक में अभियान के समन्वयक एवं छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान के मुख्य कार्यकारी अनिल कुमार मिश्रा ने आगामी कार्ययोजना साझा की। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका विद्या दीदी ने कहा कि आज के युवाओं में मानसिक अस्थिरता, लक्ष्यहीनता और आत्मघाती प्रवृत्तियाँ बढ़ रही हैं, जिससे समाज में अशांति व्याप्त हो रही है।
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के निर्देशक मंगल पाण्डेय ने चौक-चौराहों पर बच्चों के साथ की जा रही भिक्षावृत्ति और उसके चलते यातायात में हो रही बाधा को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि नवा बिहान टीम ऐसे लोगों को जागरूक कर सकारात्मक दिशा में प्रेरित कर रही है। इसी प्रयास के तहत भिक्षावृत्ति में संलिप्त दो युवाओं ने स्वेच्छा से ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में आकर मेडिटेशन किया और सुधार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
बैठक में किशोर-किशोरियों के साथ चयनित विद्यालयों में होने वाली राउंड टेबल चर्चा के माध्यम से उनके मनोवैज्ञानिक और सामाजिक मुद्दों को समझने और समाधान खोजने की रणनीति पर भी चर्चा हुई।
एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने अभियान के सभी पहलुओं पर परिणाम आधारित प्रबंधन अपनाने की आवश्यकता बताई और समाज की बेहतरी हेतु पुलिस और स्वैच्छिक संगठनों की भूमिका को रेखांकित किया।
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशन में चल रहे इस अभियान को सामुदायिक पुलिसिंग का एक मजबूत उदाहरण माना जा रहा है।
बैठक में कई प्रमुख समाजसेवियों की सहभागिता रही, जिनमें प्रमुख रूप से:
-
विजय शंकर तिवारी (अधिवक्ता, मुख्य ट्रस्टी – राजेन्द्र नाथ तिवारी फाउंडेशन)
-
मनोज भारती (वरिष्ठ समाजसेवी – मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद)
-
विजय उपाध्याय (युवा समाजसेवी, अध्यक्ष – ओम् फाउंडेशन)
-
अजय तिवारी, विद्या दीदी, अनिल कुमार मिश्रा और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।