छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

राज्य सरकार नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने सामाजिक समरसता के साथ कर रही हैं काम – आशीष छाबड़ा

राज्य सरकार नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने सामाजिक समरसता के साथ कर रही हैं काम – आशीष छाबड़ा

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

कौशलपुर मोहरेंगा में 36.92 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्य कबीर सामुदायिक भवन, सतनाम सामुदायिक भवन, स्कूल भवन निर्माण सहित कार्यों की रखी आधारशिला

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कौशलपुर मोहरेंगा में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथम मां सरस्वती की तैलचीत्र में माल्यार्पण कर शा. हाई स्कूल में प्रयोगशाला लोकार्पण 7 लाख रुपए सहित कबीर सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख, सतनाम सामुदायिक भवन 6.50 लाख, सिन्हा समाज सामुदायिक भवन 3 लाख, कृष्ण मंदिर जीर्णोधार 2 लाख, शाला भवन जीर्णोधार 4 लाख, हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष 7.62 लाख रूपए के विकास कार्यों की नारियल तोड़ भूमिपूजन किए।
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गों की विकास एवं उन्नती के कार्य कर रही हैं, राज्य सरकार हमारे पुरखों के बताएं आदर्शों पर चलकर कार्य कर रही हैं। राज्य सरकार सामाजिक समरसता के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की दिशा में काम रह रही हैं, नीचले तबको के साथ सभी वर्गाें का विकास होगा तो प्रदेश और देश का विकास होगा। 2018 के विधानसभा चुनाव आप सभी के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत अर्जित कर सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ लेते अपने मंत्री मंडल के बैठक कर ‘हमारे भूंइया के भगवान’ किसानों के हित में फैसला लिया। भूपेश की सरकार ने किसानों का अल्पकालीन कृषि लोन माफ किया, साथ ही 2500 रूपए की समर्थन मूल्य में धान खरीदने का फैसला लिया, जब किसान ऋण मुक्त, चिन्ता मुक्त होकर समृद्ध होंगे, तब गांव और प्रदेश भी समृद्ध होगा, इसी का परिणाम हैं कि देश में मंदी की स्थिति के बावजूद भी छत्तीसगढ़ में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा, यहां के किसान, व्यापारी खुशहाल हैं। ग्राम मोहरेंगा में लगातार विकास कार्य प्रगति पर हैं, चाहे स्वास्थ्य की बात, चाहे शिक्षा की बात हो चाहे रोड़, नाली, पुल निर्माण कार्य की बात हो, गांव में विकास की बात हो लगातार मोहरेगा विकास कार्य प्रगति पर हैं। अभी हमर सियान एक बहुत महत्त्वपूर्ण मांग रखे हैं कि गांव में हाई स्कूल तो हैं, यहां के बच्चों को हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षा ग्रहण करने गांव से दूर जाना पढ़ता हैं, मैं आज इस मंच से पूर्व आप सभी को आस्वस्थ करना चाहता हूं पुन: प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहला काम मोहरेगा में हायर सेकेण्डरी स्कूल खोलने की होगी। प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार 2018 में बनी, जिसके बाद से लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम किया जा रहा हैं। वास्तव में भूपेश बघेल के सरकार बनने के बाद आज हमारे पुरखों ने जो सपना देखा था छत्तीसगढ़ का वह पूरा हुआ हैं। छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता हैं, लेकिन हमारे अन्नदाता कर्ज में डूबे हुए थे, मजदूर लगातार पलायन कर रहे थे, छत्तीसगढ़ बनने के बाद भी किसान को ना मजदूरों को ना महिलाओं को ऐसा कोई काम मिला पा रहा था जिससे उनका जीवन में कोई परिवर्तन आए, आप सभी को याद होगा स्व. नंदकुमार पटेल ने परिवर्तन यात्रा निकाली थी, वह परिवर्तन यात्रा सरकार के परिवर्तन की नहीं बल्कि लोगों के जीवन में परिवर्तन आए वह उसका उद्देश्य था। हमारे पूर्वज कहते थे छत्तीसगढ़ में खनिज संपदा की भरमार हैं, यहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, जंगल सबका लाभ लोगों को मिलना चाहिए। लेकिन 15 साल तक लोगों को लगा ही नहीं कि छत्तीसगढ़ में उनकी कोई हिस्सेदारी हैं, केवल चावल वाले बाबा मिला, जिसने नान, खदान, धान सभी घोटाला किया हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने जो कहा सो किया कि नीति कर जनता से किए हर वादे को पूरा किया हैं। किसान साथी कड़ी धूप में तपस्या कर हर परिवार के थाली में अन्न मुहैया कराता हैं, ऐसे अन्नदाता किसान भाईयों के हितों का ध्यान रखना और उनका सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी हैं। अन्नदाता किसान खुश होंगे तो समझिए भगवान खुश हैं। प्रदेश में धान खरीदी का दायरा बढ़ाते हुए प्रति एकड़ 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किया गया हैं। अन्नदाता किसान संपन्न एवं खुशहाल रहें, इसके लिए शासन द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा हैं, किसान, पशुपालक एवं मजदूरों की जेब में पैसा जा रहा हैं। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की राशि प्रति क्विंटल 2500 रूपए से बढ़ाकर 2800 रूपए की गई हैं। प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से किसानों की संख्या एवं रकबा बढ़ा है,भाजपा शासन काल में पहले 55 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी होती थी और जब से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी हैं तब से प्रति वर्ष धान की खरीदी में बडोतरी हुई हैं, साथ ही अब धान की खरीदी बढ़़कर 107 लाख मिट्रिक टन हो गया हैं। किसान भाईयों के हितों का ध्यान रखना और उनका सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी हैं, सरकार ने सहकारी समिति के अंतर्गत किसानों की सुविधा के लिए किसान कुटीर भवन का निर्माण कराया गया हैं, ताकि यहां आने वाले किसान भाईयों को विश्राम, पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध हो सके, किसान भाई आसानी से अपनी उपज बेच सकें। किसान हितैषी योजनाओं से किसानों में नये उत्साह का संचार हुआ है, खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा हैं। इन पौने पांच साल में प्रदेश की जनता ने भूपेश बघेल सरकार को हर वर्ग के साथ न्याय करते देखा है, किसान, मजदूर, आदिवासी, युवा सभी के साथ कांग्रेस सरकार ने न्याय करने न्याय योजना चलाया है, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी कृषि मजदूर न्याय योजना के लोगो के जीवन स्तर में परिवर्तन ला रही हैं, महिला स्वावलंबन की ओर बढ़ रहा हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुशल नीति के कारण प्रदेश में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। तीज-त्योहारों, छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है, हम लगातार आम जनता से किए वायदों को पूरा कर रहे हैं, किसानों की कर्जमाफी, सिंचाई कर माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए किसानों की उपज का उचित मूल्य देने के वादे, हाफ बिजली बिल, लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी, लघु वनोपजों का मूल्य संवर्धन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के जरिए आर्थिक सहायता देने, गोधन न्याय योजना के जरिए गोवंश की रक्षा के साथ आय के नए साधन उपलब्ध कराने जैसे काम हमारी सरकार ने किए हैं। छत्तीसगढ़ में गौठानों को रुरल इंड्रस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा हैं, इसके लिए रीपा योजना शुरू की गई हैं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य की परिकल्पना को साकार करने का काम हमारी सरकार ने किया हैं। ग्रामीण महिलाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास की मुस्कान, ग्रामीणों का हमारी योजनाओं के प्रति बढ़ता विश्वास हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि हैं। इस अवसर पर सरस्वती रात्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, सूर्यप्रकाश शर्मा विधायक प्रतिनिधि, ओनि महिलांग अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, धनराज बंजारे सभापति, जितेंद्र साहू सदस्य जनपद पंचायत, कमाता प्रसाद सिन्हा सरपंच, दुर्गा राम साहू, तुम्मन साहू विधायक प्रतिनिधि, भागवत साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी, ऋषि साहू, भुवनेश्वरी राय सरपंच, माधव साहू, दीनानाथ साहू, बीरेंद्र यादव, बेनीराम साहू, संतु आडिल, हरिश साहू, राधे आडील, पुनराम साहु, मिलन साहू, डामर चतुर्वदी, विनोद कुर्रे, प्रभु सिन्हा, जितेंद्र साहू, दिनानाथ साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!