
कलेक्टर ने किया नर्मदापुर अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षण, ड्राईंग अनुसार स्कूल भवन में निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश
प्रभा सिंह यादव/ ब्यूरो चीफ /सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को मैनपाट जनपद अंतर्गत नर्मदापुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय भवन में ड्राईंग अनुसार निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य से विद्यार्थियों के प्रवेश एवं स्कूल संचालन के संबंध में पूछ-ताछ कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ऑनलाईन माध्यम से बच्चों की पढ़ाई शुरू करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके पश्चात रोपाखार गौठान का निरीक्षण किया उन्होंने वर्मी खाद एवं सुपर कम्पोष्ट निर्माण के संबंध में जनपद सीईओ से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गौठान में बांस रोपण एवं नेपियर घास लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 25 जुलाई तक चैनलिंक फैन्सिंग के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौठान में स्थित शौचालय के मरम्मत कराने कहा। उन्होंने गौठान के सामने की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए। ताकि चारागाह के रूप में विकसित किया जा सके।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार संगेह, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे, सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक डॉ. संजय सिंह, जनपद सीईओ जय गोविन्द गुप्ता, बीईओ सुनिल दास पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।