
नवीन पुलिस सहायता केंद्र भवन का कल 8 मार्च पुलिस अधीक्षक करेंगे उद्घाटन तैयारियां हुई पूरी
जन सहयोग से किया गया निर्माण पुलिस कर्मियों का प्रशंसनीय प्रयास
विश्रामपुर- विश्रामपुर पुराना पुलिस थाना भवन का जन सहयोग से उमियाम कार उन्नयन कार पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण किया गया है जिसका सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा कल शाम 4:00 बजे विधिवत उद्घाटन करेंगे विश्रामपुर थाना की युवा थाना प्रभारी सुभाष कूजूर अपने मातहत सहायक उप निरीक्षक उमेश सिंह प्रधान आरक्षक आनंद सिंह बिहारी पांडे अखिलेश पांडे अजय प्रताप सिंह आज के सफल परिश्रम एवं जन सहयोग श्री कबाड़ एवं खंडहर के रूप में पड़ा पुराना थाना भवन को मरम्मत एवं उन्नयन कर दुल्हन की तरह सजा दिया गया है जिसका आज 9:00 बजे कल पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा विधिवत उद्घाटन करेंगे आज एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने भी पुलिस सहायता केंद्र का रात्रि 9:00 बजे निरीक्षण किया
*विश्रामपुर पुलिस थाना का इतिहास पर एक नजर*
बिश्रामपुर को पूर्व में उड़ार बहरा के नाम से जाना जाता था। वर्ष 1965 की पूर्व विश्रामपुर पुलिस थाना का संपूर्ण क्षेत्र जयनगर पुलिस थाना के अंतर्गत आता था। वर्ष 1965 में जयनगर पुलिस थाना के अंतर्गत बिश्रामपुर पुलिस चौकी को स्थापित किया गया। कोयलांचल एवं मिनी इंडिया का नाम से जानने के कारण, अपराधों में वृद्धि एवं श्रमिकों की हड़ताल एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विश्रामपुर चौकी का निर्माण 24 अप्रैल 1996 को किया गया। विश्रामपुर पुलिस थाना के रूप में शुभारंभ किया गया जो राष्ट्रीय राजमार्ग तिरालिस एवं मुख्य बाजार व दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के बाजू में स्थित हैं जो विश्रामपुर के भवन में संचालित था। जो वर्तमान में 26 जनवरी 2014 से 36 गढ़ विद्युत उप केंद्र कार्यालय के सामने संतोषी मंदिर के पीछे एवं पिलखा उप तहसील से सटा स्थल पर स्थित है ।विश्रामपुर पुलिस थाना के अंतर्गत 2 विधानसभा प्रेम नगर एवं भटगांव क्षेत्र आते हैं। थाना क्षेत्र में कुल 7 कोयला खदाने थी जिसमें से वर्तमान में केवल दो भूमिगत खदान ही संचालित है। कोल क्षेत्र होने से यहां मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय स्थित है ।कोयलांचल होने के कारण हिंदुस्तान की विभिन्न प्रांतों के लोग यहां निवास करते हैं। यहां सभी धर्म के लोग निवासरत है। रेलवे स्टेशन ,छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण केंद्र, सेंट्रल बैंक, ग्रामीण बैंक ,स्टेट बैंक, सहकारी बैंक, रेलवे स्टेशन स्थित है। थाना बिश्रामपुर के अंदर उत्तर में दिशा में भाटगांव थाना ,दक्षिण में सूरजपुर थाना, पूर्व दिशा में जयनगर थाना एवं पश्चिम दिशा में रेन नदी की सीमा का निर्धारण करती है ।पुलिस थाना वर्तमान थाना भवन से 1 किलोमीटर दूर स्थित होने के कारण पुराना पुलिस थाना को आम लोगों के सहयोग से उन्नयन का कार्य किया गया है जिसका उद्घाटन कल 8 मार्च को शाम 4:00 बजे सूरजपुर जिला के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा करेंगे पुलिस सहायता केंद्र की संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]