


ज्योत्सना टोप्पो सूरजपुर नगर पालिका की नई सीएमओ

शासनादेश के 12 दिन बाद किया पदभार ग्रहण
सूरजपुर/नगर पालिका परिषद सूरजपुर में मुख्य नगर पालिका के पद पर सुश्री ज्योत्सना टोप्पो ने पदभार ग्रहण कर लिया। यहां पदस्थ सीएमओ दीपक एक्का के स्थानांतरण के उपरांत लंबे समय से प्रभारी सीएमओ के रूप में सहायक राजस्व निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह कार्य कर रहे थे ।
गौरतलब है कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री ज्योत्सना टोप्पो इससे पूर्व नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में पदस्थ थीं, शासन स्तर पर इनका स्थानांतरण नगर पालिका परिषद सूरजपुर में सीएमओ के पद पर होने के 12 दिन बाद इन्होंने मंगलवार को अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यभार ग्रहण कर लिया। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि सुश्री ज्योत्सना टोप्पो से पूर्व नगर निगम रायपुर के जोन आयुक्त प्रवीण सिंह गहलोत का स्थानांतरण सूरजपुर नगर पालिका अधिकारी के रूप में किया गया था लेकिन उन्होंने ना तो उपस्थिति दर्ज कराई और ना ही पदभार ग्रहण किया था। सूरजपुर नगर पालिका को स्थाई सीएमओ मिलने से विकास कार्यों को अपेक्षित गति मिल सकेगी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]















