P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ भिलाई की मिसेज इण्डिया इंटरनेशनल सुलोचना हिरवानी ने बताया कि मिस एण्ड मिसेज इण्डिया वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन आगामी जनवरी माह में दिल्ली में आयोजित है। जिसमें भाग लेने हेतु सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के मिस एण्ड मिसेज (महिला) प्रतिभागियों को अपनी ब्यूटी एवं टायलेंट को दिखाने के लिए एक सुनहरा अवसर है।
अम्बिकापुर में अतिशीघ्र ऑडिशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने हेतु मोबाईल नम्बर 7067277032, 9136805533 पर अपना रजिस्ट्रेशन व बायोडाटा भेज कर पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए लक्ष्मी डेली नीड्स खादी भण्डार के बगल में घड़ी चौक अम्बिकापुर में सम्पर्क किया जा सकता है।