
28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ताराचंद सिंह /प्रदेश खबर/ लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम अरगोती मझवार पारा में बीते मंगलवार की शाम लगभग 5:बजे 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
 मिली जानकारी के मुताबिक मनोज माझवार पिता सीताराम माझवार उम्र 28 वर्ष ग्राम  अरगोती मझवार पारा चौकी कुन्नी थाना लखनपुर जिला सरगुजा निवासी जो परसा केते खदान में खाना बनाने का काम करता था। एक माह पूर्व अपने घर आया हुआ था दो-तीन दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी. बीती शाम लगभग 5 बजे घर के कमरे के  अंदर दरवाजा बंद कर घर के मयार में गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना जनक राम पिता सीताराम मझवार 50 वर्ष ग्राम अरगोती मझवार पारा निवासी के द्वारा आज दिन बुधवार कुन्नी पुलिस को दी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









