
केशोडार में जिला पशु चिकित्सालय का लोकार्पण: विधायक रोहित साहू और जनक ध्रुव ने किया शुभारंभ
गरियाबंद के केशोडार में 25 लाख की लागत से बने जिला पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण राजिम विधायक रोहित साहू व बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने किया। पशुधन के इलाज की सुविधाओं में होगी वृद्धि।
पशुधन के इलाज एवं देखरेख की सुविधाओं में हुआ विस्तार, केशोडार में नवनिर्मित जिला पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण
गरियाबंद, 12 जुलाई 2025। पशुपालकों और किसानों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में जिला मुख्यालय गरियाबंद के समीप ग्राम केशोडार में नवनिर्मित जिला पशु चिकित्सालय भवन का आज लोकार्पण किया गया। यह भवन ₹25 लाख की लागत से तैयार किया गया है, जिससे क्षेत्र में पशुओं के इलाज, देखरेख और बीमारियों के उपचार में उल्लेखनीय सुधार होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू रहे, जबकि अध्यक्षता बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक राम ध्रुव ने की। दोनों जनप्रतिनिधियों ने नवीन पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं।
आधुनिक पशु चिकित्सालय की सौगात
इस अवसर पर विधायक साहू ने कहा कि गौवंश हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत गौपालन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि गौसेवा केवल सामाजिक दायित्व नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक कार्य भी है। उन्होंने कहा कि “गौमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है” और उनकी सेवा से समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है।
विधायक श्री जनक ध्रुव ने भी स्टॉफ और विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि इस अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय से इलाज की पहुंच आसान और बेहतर होगी, जिससे पूरे अंचल के पशुपालकों को फायदा मिलेगा।
विभागीय जानकारी और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. ओपी तिवारी ने विभाग की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और पशुधन से जुड़ी आवश्यकताओं से विधायकों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, जनपद अध्यक्ष सोहन ध्रुव, जनपद उपाध्यक्ष लेखराम साहू, कृषि सभापति मुकेश सूर्यवंशी, जनपद सदस्य हेमा मिरी, नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, वरिष्ठ नागरिक अनिल चंद्राकर, पारस ठाकुर, अनूप भोंसले, राजू साहू, परमेश्वर सेन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
पशु चिकित्सक और विभागीय अमले की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. सुरेंद्र चंद्राकर, डॉ. चारुमिता चंद्राकर, डॉ. योगेश नायक, डॉ. तामेश कंवर, डॉ. शारदा डहरिया, डॉ. भीष्म साहनी साहू, डॉ. किशोर पटेल, डॉ. दिनेश्वरी मारकंडे, डॉ. आर.एन. शर्मा, डॉ. वेदप्रकाश सोनवानी शामिल थे।