
जशपुरनगर : जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश स्व.श्रीमती शशिबाला मिंज को श्रद्धांजलि अर्पित किये : कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने भी विनम्र श्रद्धांजलि दी
जशपुरनगर 31मार्च2021/खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीतभगत आज कुनकुरी विकासखंड के विधायक एवं संसदीयसचिव श्री यू.डी मिंज के ग्राम निवास जोकारी पहुंचकरविधायक की माता सेवानिवृत्त न्यायाधीश स्व. श्रीमती शशिबालामिंज को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कियेऔर उनके आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारणकिया गया। उन्होंने विधायक मिंज और उनके परिवार को दुःख की इस बेला में सहन शक्ति प्रदान करने के लिएसांत्वना भी दिये। शशिबाला मिंज 83 वर्ष की थी औरलंबे समय से बीमार चल रही थी। 30 मार्च को उनकाआकस्मिक निधन हो गया।
सरगुजा कमिश्नर जिनेविवा किण्डो, पुलिस महानिरीक्षक आर.पी.साय, कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, वन मण्डलाधिकारी कृष्ण जाधव, जिलापंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मंडावी ने भीस्व.श्रीमती शशिबाला मिंज को पुष्प अर्पित करते हुए विनम्रश्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कुनकुरी एसडीएम रवि राही, अनिल कुमार किस्पोट्टा, मुरारी अग्रवाल, अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीण जन उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]