
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : भवनों में अनिवार्य रुप से रैन वॉटर हॉर्वेस्टिंग का कार्य कराने के निर्देश………..
भवनों में अनिवार्य रुप से रैन वॉटर हॉर्वेस्टिंग का कार्य कराने के निर्देश………..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के आयुक्त विजय दयाराम के. ने नगरीय निकाय क्षेत्र के समस्त शासकीय-अशासकीय भवनों में रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराने कहा है। इसे स्थापित करने के पश्चात उसे कार्यशील करने पर जोर दिया है। उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय भवनों में रैन वॉटर हॉर्वेस्टिंग की स्थापना एवं सिस्टम के कार्यशील होने का प्रमाण पत्र आयुक्त नगर पालिक निगम कार्यालय में उपलब्ध कराने कहा है।