
Two Sisters Became Bride Same day : एक ही मंडप से हुई थी दो सगी बहनों की शादी, एक साथ उजड़ गया दोनों का सुहाग, परिवार में पसरा मातम…
राजस्थान। Two Sisters Became Bride Same day : चूरू जिले से एक दर्दनाक हादसा हो गया है, इस हादसे में दो सगे भाइयों सहित 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि मृतक जिस गाड़ी में सवार थे उसके परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग अपने रिश्तेदार की बारात से लौटकर जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्राले ने उनकी बोलेरो को चपेट में ले लिया। सबसे अहम बात ये है कि हादसे में मारे गए दो मृतकों की शादी एक ही दिन हुई थी वो भी सगी बहनों से और अर्थी भी एक ही दिन उठी। लेकिन इस संयोग ने शादी वाले घर की खुशियों को मातम में बदल दिया।
बंधनाऊ निवासी रुघाराम और सीताराम सहित दो अन्य की शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए चार में से तीन लोग सगे साढ़ू थे और साले की शादी से वापस ससुराल लौट रहे थे। बताया गया कि सीताराम और रुघाराम की शादी 8 साल पहले राणासर बीकान निवासी मंजू देवी से और रुघाराम की राजूदेवी से हुई थी। दोनों सगी बहनें हैं। (Two Sisters Became Bride Same day )दोनों की शादी एक ही दिन एक ही मंडप पर हुई थी।
आपको बतादें कि ये तीनों साढू भाई अपने दो सगे सालों की शादी में शामिल होने के लिए राणासर बीकान आए हुए थे। शादी होने के बाद ये तीनों साढू अपने दोनों सालों को अन्य रस्में निभाने के लिए शुक्रवार रात को उनके ससुराल लेकर जा रहे थे. इसी दौरान मेगा हाईवे पर उनकी बोलेरो एक ट्रोले की चपेट में आ गई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि उनकी बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस बोलेरो में सीताराम, ताराचंद और रुघाराम समेत पांच अन्य लोग सवार थे।
हादसे में उनके साथ सवार ताऊ ससुर के बेटे की भी मौत हो गई। वहीं दोनों दूल्हों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में राहगीरों ने उनको क्षतिग्रस्त बोलेरो से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं एक ही गांव के तीन दामादों की मौत हो जाने से राणासर बीकान के अन्य वाशिंदे भी सकते में आ गए और वहां मातम पसर गया।












