
बागरा के जंगल में अवैध गौ तस्करी का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
बागरा के जंगल में अवैध गौ तस्करी का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
बलरामपुर-रामानुजगंज। ग्राम पंचायत बागरा के जंगल में रविवार को अवैध गौ तस्करी की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की गई। सूचना के अनुसार बागरा के रास्ते से 13 गौवंशों को झारखंड के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था।
गौ भक्त विमलेश कुमार कुशवाहा को इसकी जानकारी मिली, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर गौवंशों को देखा और तत्काल विजयनगर चौकी प्रभारी अश्वनी सिंह को सूचना दी। चौकी प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम और ग्रामीणों ने घेराबंदी कर कार्रवाई की।
इस संयुक्त प्रयास में मुंशी रंजीत प्रजापति, आरक्षक महेंद्र, गांव के सरपंच दयाशंकर मरकाम, रविंद्र मरावी, रामचंद्र पाठक, आकाश पाठक, राम जी कुशवाह, रामविचार सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।
कार्रवाई के दौरान शहाबुद्दीन (58 वर्ष), निवासी ग्राम बारीडीह, रंका, झारखंड को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पकड़ा गया आरोपी 13 गौवंशों को बागरा से होते हुए झारखंड बूचड़खाने ले जा रहा था। पुलिस ने गौवंशों को सुरक्षित कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।