
ड्राई डे पर शराब तस्करी का भंडाफोड़ – तारबाहर पुलिस ने पकड़े 79 नग शराब और स्कूटी
ड्राई डे पर शराब तस्करी का पर्दाफाश – तारबाहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
✔ ड्राई डे (स्वतंत्रता दिवस) पर कार्रवाई
✔ 79 नग शराब जब्त (43 देशी, 36 अंग्रेजी)
✔ 14.220 लीटर शराब और जूपिटर स्कूटी ज़ब्त
✔ आरोपी रवि वर्मा गिरफ्तार
बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस पर ड्राई डे के बावजूद शराब तस्करी की कोशिश करने वाले आरोपी को तारबाहर पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 79 नग अवैध शराब और एक स्कूटी जब्त की गई।
कैसे हुई कार्रवाई?
15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में ड्राई डे घोषित होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूटी में अवैध शराब लेकर स्वदेशी प्लाजा के पास से गुजरने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी कर स्कूटी जूपिटर क्रमांक CG 10 BZ 0370 को रोका। जांच में उसके बैग से 43 नग देशी प्लेन शराब और 36 नग अंग्रेजी गोवा शराब (प्रत्येक 180 एमएल) मिली। कुल जब्त शराब की मात्रा 14 लीटर 220 एमएल रही।
आरोपी की पहचान
नाम: रवि वर्मा
पिता: अरुण वर्मा
उम्र: 25 वर्ष
पता: जरौंधा, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
वर्तमान पता: हर सिंगार कॉलोनी, राजकिशोर नगर, सरकंडा, बिलासपुर।
आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
टीम का योगदान
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, आरक्षक महेन्द्र सोनकर, रूपलाल चंद्रा, राहुल राजपूत और वीरेन्द्र आर्मो का सराहनीय योगदान रहा।