
भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली गई 20 जुलाई को नवीन मंदिर में होगा मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ प्रभु जगन्नाथ जी का रथ यात्रा धूमधाम से निकली गई ।कोविड़ संक्रमण को देखते हुए आयोजन समिति ने कार्यक्रम को सीमित रखा।
जानकारी के अनुसार स्थानीय उत्कल समाज ने प्रतिवर्ष भाती इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ जी भाई बलभद्र जी एवं बहन सुभद्रा जी का रथ यात्रा भक्ति भाव के साथ निकाला। रथ यात्रा से पूर्व मुख्य यजमान सीती कांत पत्नी श्रीमती सुजाता रानी स्वाइ विधिवत पूजा अर्चना की ।इस कार्यक्रम में अमेरा सह क्षेत्र प्रबंधक पीसी साहू सपत्नी सम्मिलित हुए। आयोजन में मुख्य पुजारी कैलाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पंडित प्रदीप त्रिपाठी समाज के वरिष्ठ कृष्णा प्रधान सहित अनूप सिन्हा ,अनुपम फिलिप, श्रीमती बबीता अजय सिंह थापा, धर्मेंद्र सिंह ,प्रेम जीत सिंह, नित्यानंद स्वाई, प्रभाकर सिंह स्वाई, आदि ने विधिवत पूजा अर्चना एवं जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में अपनी भूमिका निर्वाहन की। यहां बतानाआवश्यक है कि उत्कल समाज ने नवीन जगन्नाथ जी का मंदिर का निर्माण किया है । जिसमें आगामी 20 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा उड़ीसा प्रांत से पधारे प्रखंड विद्वानों के मंत्रोच्चारण के बीच किया जाएगा। उत्कल समाज से मिली जानकारी के अनुसार प्रभु जगन्नाथ जी के मंदिर में उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी से विशेष नीम काठ से निर्मित प्रभु जगन्नाथ जी बड़ा भाई बलराम जी एवं बहन सुभद्रा जी का मूर्ति मंगाई गई है जिसका प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा ।18 जुलाई को गौरी शंकर मंदिर से जल उठा कर उत्कल भवन परिसर स्थित जगन्नाथ मंदिर में पहुंचेगी। जिसके लिए समाज के सभी वर्गों द्वारा तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]