
‘सूटकेस कांड’ का खुलासा: प्रेमी ही निकला रूबी का कातिल, प्यार में धोखा या कुछ और?
रौतहट/मड़वन: नेपाल के रौतहट में हुए ‘सूटकेस कांड’ की गुत्थी सुलझ गई है। मड़वन प्रखंड के रक्सा गाँव की रहने वाली रूबी साह की हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसका प्रेमी लक्ष्मण पासवान ही निकला। पुलिस ने लक्ष्मण को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था।रौतहट जिले के माधव नारायण नगर पालिका वार्ड-6 का रहने वाला लक्ष्मण पासवान बुरी तरह झुलसी हुई हालत में एक बगीचे से मिला। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका करीब 30 प्रतिशत शरीर जल चुका है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
लक्ष्मण ने बताया कि वह रूबी से बहुत प्यार करता था और दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की थी। लेकिन, रूबी के परिवार वालों ने जबरन उसकी शादी कहीं और करा दी। इसके बाद से वह गौर में अकेले किराए के मकान में रह रहा था। लक्ष्मण के अनुसार, रूबी जब भी नेपाल आती थी, उससे मिलने उसके डेरे पर आती थी।
हत्या वाले दिन भी रूबी ब्यूटी पार्लर से लौटने के बाद लक्ष्मण के पास आई थी। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। झगड़े के बाद लक्ष्मण ने रूबी की गला दबाकर हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने एक सूटकेस का सहारा लिया और उसे ई-रिक्शे से ले जाने की कोशिश की।
इस मामले में पहले रिक्शाचालक को गिरफ्तार किया गया था, जिसकी निशानदेही पर पुलिस लक्ष्मण तक पहुँच सकी।