
समुह की महिलाओं की आय बढाने गौठानों में करे अधिकाधिक मल्टीएक्टिविटी कार्य -कलेक्टर
कलेक्टर ने ली उपअभियंकता एवं तकनीकी सहायको की बैठक
समुह की महिलाओं की आय बढाने गौठानों में करे अधिकाधिक मल्टीएक्टिविटी कार्य -कलेक्टर
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव मुमार झा ने बुधवार को लुण्ड्रा जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित उपअभियंता एवं तकनीकी सहायकां की बैठक में गोधन न्याय योजना तथा मनरेगा की विस्तार से समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होने समुह की महिलाओं की आय बढाने के लिए गोठानों में ज्यादा से ज्यादा मल्टीएक्टिविटी कार्य करने हेतु स्थानीय मॉग के अनुरूप इकाइ स्थापित करने, मुर्गी पालन , मछली पालन, सहित अन्य पारंपरिक कार्य सतत् जारी रखने कहा।
कलेक्टर ने गाधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गोठानों मे गोबर खरीदी निरंतर जारी रखते हुए वर्मी खाद का निर्माण कराए, गोठान में शेड निर्माण के साथ ही डबरी का निर्माण कराए। बारिश के पानी का निकासी की व्यवस्था समुचित रूप से करे। उन्होने नरवा घटक के तहत ज्यादा से ज्यादा संरचना निर्माण कर सिंचित रकबा में वृद्धि करने तथा संरचना निर्माण के फलस्वरूप जल स्त्रोत में भी वृद्धि के दस्तावेज भी तैयार करने कहा।
कलेक्टर ने उप अभियंता एवं तकनीकी सहायको को निर्देशित किया कि शेड निर्माण, डबरी निर्माण तथा नरवा में संरचना निर्माण में किसी प्रकार की तकनीकी त्रुटि न आने दें। बैठक में जनपद पंचायत के सीइओ संजय दुबे, तहसीलदार मुखदेव यादव, कार्यक्रम अधिकारी देवसिंह सहित उप अभियंता एवं तकनीकी सहायक उपस्थित थे।
 
 
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









