
कांकेर में यूरिया की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई, गोदाम सील |
कांकेर जिले में यूरिया की कालाबाजारी पर कृषि विभाग ने कार्रवाई कर गोदाम सील किया। वहीं, रामलला दर्शन योजना के तहत 72 दर्शनार्थी अयोध्या रवाना।
यूरिया की कालाबाजारी पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, गोदाम सील
किसानोें से 3-4 गुना दाम वसूल रहा था व्यापारी
उत्तर बस्तर कांकेर, 04 सितम्बर 2025/ जिले में यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत पर कृषि विभाग ने सख़्त कार्रवाई की है। भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम भानबेड़ा में मेसर्स पटेल कृषि केंद्र के संचालक द्वारा किसानों से एक बोरी यूरिया के लिए ₹1000 तक वसूलने की शिकायत सामने आई थी।
जांच और कार्रवाई
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देश पर उपसंचालक कृषि जितेन्द्र सिंह कोमरा के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई।
खाद एवं उर्वरक निरीक्षक अमिनेश गावड़े, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कुलदीप साहू, किरण भंडारी और प्रवीण कवाची ने आकस्मिक निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि दुकानदार बिना पॉस मशीन के सरकारी रेट से तीन से चार गुना अधिक कीमत पर खाद बेच रहा था।
कृषि सेवा केंद्र के संचालक पंकज पटेल को बुलाया गया, लेकिन उनके मौके पर न आने और बाद में मोबाइल बंद कर लेने के बाद, निरीक्षण टीम ने ग्राम पंचायत सरपंच ममता ठाकुर, उपसरपंच खेमलाल साहू, ग्राम पटेल दुर्योधन नरेटी और किसानों की उपस्थिति में गोदाम सील कर दिया।
अधिकारियों ने दी चेतावनी
कृषि विभाग ने साफ कहा है कि
-
उर्वरक की बिक्री निर्धारित दर पर ही होनी चाहिए।
-
कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
-
दोषी विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई होगी।
अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि यदि कहीं भी अधिक दर पर खाद बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत कृषि विभाग को सूचित करें।