ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को मिली CRPF की Z+ सुरक्षा

दिल्ली। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। मंगलवार को हुए चुनाव में उन्होंने 452 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया। जीत के बाद अब उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राधाकृष्णन की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस से लेकर सीआरपीएफ (CRPF) को सौंप दी है। उपराष्ट्रपति प्रोटोकॉल के अनुसार, उन्हें Z+ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। पहले यह जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस संभाल रही थी, लेकिन अब नया खतरा आकलन रिपोर्ट आने के बाद सुरक्षा CRPF के हवाले कर दी गई है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ कमांडोज को वीपी एन्क्लेव परिसर के भीतर तैनात किया जाएगा। उपराष्ट्रपति को क्लोज प्रोटेक्शन में रखा जाएगा ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचाव सुनिश्चित हो सके। वहीं, दिल्ली पुलिस की भूमिका केवल आउटर सर्किल और कार मार्ग निकासी यानी बाहरी रास्तों की सुरक्षा तक सीमित होगी।

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति को हमेशा से Z+ कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती रही है। हालांकि, अब सुरक्षा एजेंसी बदलकर CRPF कर दी गई है। यह बदलाव गृह मंत्रालय की ओर से किए गए नए सुरक्षा मूल्यांकन के बाद लागू हुआ है।

सीपी राधाकृष्णन को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर उनकी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। माना जा रहा है कि CRPF का यह सिक्योरिटी सेटअप उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को और मजबूत बनाएगा।

Ravi

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-10-20-at-8.37.24-PM-1-300x280
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!