
आवास मरम्मत कार्य में सभी क्षेत्रों से बिश्रामपुर क्षेत्र आगे
कंपनी वेलफेयर फंड का सही हो रहा है उपयोग
गोपाल सिंह विद्रोही छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर -आज एसईसीएल कंपनी वेल्फेयर बोर्ड की टीम मजदूर कॉलोनीयो के आवासो का निरीक्षण कर साफ सफाई , रखरखाव, निर्माण कार्य को अन्य क्षेत्रों से बेहतर बताया।
जानकारी के एसईसीएल कंपनी वेलफेयर बोर्ड के सदस्य क्रमशःबजरंगी साही, महेश श्रीवास्तव, टिकेश्वर राठोर, अजय विश्वकर्मा, संपत शुक्ला ,सहित क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य व श्रमिक नेता देवेंद्र मिश्रा, परमजीत सिंह पम्मे, प्रेमचंद सिंह, अरविंद सिंह, राजेश सिंह ,देवेंद्र सोढ़ी, अशोक सिंह, सहित स्टॉप ऑफिसर थंगा राज, ड्यूटी सीपीएम -जी एस राव, सहित आर के तिवारी, सुरेंद्र डिक्शसेना, फिरोज थानाधिकारी की अधिकारियों ने वन सी कालोनी के 18 ,135,88,107 वन बी 121,99,143, सिराली सिराली सिराली वंशी वंशी वन सी 88 , टू ए -2 , कूमदा कॉलोनी पार्कलाइन 14, 15, 16, 17 आवासीय कालोनियों का निरीक्षण किया निरीक्षण उपरांत श्रमिक नेता इंटक के संपत शुक्ला ने बताया कि एसईसीएल के कंपनी के अब तक 7 क्षेत्रों का विजिट किया जा चुका है । बिश्रामपुर क्षेत्र आठवीं विजिट में शामिल है। इन सभी क्षेत्रों का निरीक्षण करने के पश्चात सबसे बेहतर बिश्रामपुर क्षेत्र लगा। इन्होंने केवल आवासीय क्वार्टरों का टार्फेल्टिंग कार्य को देख रेख के अभाव में ठेकेदार द्वारा ऊपर -नीचे कर दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की. इन्होंने पूरे क्षेत्रों से बेहतर विश्रामपुर क्षेत्र में कंपनी से मिलने वाला राशि का उपयोग सही ढंग से किए जाने की बात कही जबकि एचएमएस की बजरंगी साईं ने सफाई एवं मरम्मत कार्य ढंग से नहीं होने पर अफसोस जाहिर किया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]