
शिवराज सिंह चौहान अचानक पहुंचे ट्रेन के डिब्बे में, यात्रियों ने कहा– ‘मामा ने सफर यादगार बना दिया’
भोपाल से सतना जा रही रेवांचल एक्सप्रेस में अचानक पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान। बच्चों को आशीर्वाद दिया, बहनों पर प्यार लुटाया और यात्रियों के साथ खूब सेल्फी खिंचाई। यात्रियों ने कहा– मामा के आने से सफर यादगार बन गया।
जब अचानक से ट्रेन के डिब्बे में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, यात्रियों का सफर बन गया यादगार
भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का अलग ही अंदाज बुधवार देर रात देखने को मिला। राजधानी भोपाल से सतना जा रही रेवांचल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अचानक पहुंचकर उन्होंने यात्रियों का सफर यादगार बना दिया।
ट्रेन में प्रवेश करते ही शिवराज सिंह चौहान अपने चिर-परिचित अंदाज में लोगों से घुल-मिल गए। वे हर बर्थ पर बैठे यात्रियों से सप्रेम मिलते, बुजुर्गों से दुआ-सलाम करते और बच्चों को आशीर्वाद देते रहे। बहनों के प्रति भी उनका स्नेह देखने को मिला।
इस दौरान यात्रियों ने ‘मामा’ को अपने बीच पाकर खूब सेल्फी लीं। कोई उन्हें गले लगाता दिखा तो कोई हाथ मिलाने को उत्सुक रहा। हर किसी की कोशिश थी कि वह इस पल को कैमरे में कैद कर ले।
केंद्रीय मंत्री बनने के बावजूद शिवराज सिंह चौहान का मध्यप्रदेश में क्रेज कम नहीं हुआ है। ट्रेन में उन्हें देख अचानक ही भीड़ उमड़ पड़ी। वे किसी को निराश किए बिना सबके हालचाल पूछते और आत्मीयता से बातें करते रहे।
यात्रियों ने कहा कि “मामा के आने से यह सफर हमेशा यादगार बन गया।”












