
नवा बिहान ने सरगुजा IGP से की मुलाकात — नशामुक्ति व आत्मसुरक्षा पर चर्चा
अंबिकापुर: नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान की टीम ने सरगुजा रेंज के IGP दीपक कुमार झा से मुलाकात कर नशामुक्ति, आत्मसुरक्षा व सोशल-पेरेंटिंग पर सुझाव साझा किए; ताइक्वांडो प्रशिक्षण पर विचार।
नवा बिहान अभियान टीम ने पुलिस महानिरीक्षक से की मुलाकात — नशामुक्ति, आत्मसुरक्षा व सोशल-पेरेंटिंग पर सार्थक चर्चा
अंबिकापुर (सरगुजा) — सरगुजा पुलिस और जिले के स्वैच्छिक संगठनों द्वारा संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र की टीम ने सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा से सौजन्य मुलाकात की। टीम का नेतृत्व वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय ने किया। बैठक में अभियान के वरिष्ठ सदस्य—काउन्सलर अजय तिवारी (आर्ट ऑफ लिविंग, सरगुजा संभाग प्रभारी) तथा साहित्यकार-कवि व काउन्सलर संतोष दास “सरल” सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
मुख्य बिंदु
-
टीम ने नवा बिहान द्वारा लगातार संचालित नशामुक्ति, परामर्श और जागरूकता गतिविधियों की जानकारी दी और सरगुजा पुलिस के साथ समन्वय के वर्तमान स्वरूप को रेखांकित किया।
-
पुलिस महानिरीक्षक ने पिछले वर्षों में स्वैच्छिक संगठनों और पुलिस के सहयोग को एक अभिनव पहल बताया और आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने अभियान के कामों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो द्वारा सराहित बताया।
-
साहित्यकार संतोष दास ने बालिकाओं की सुरक्षा, आत्मसम्मान और आत्मविश्वास सशक्तिकरण के लिए ताइक्वांडो प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।
-
अजय तिवारी ने युवा पीढ़ी में ‘सोशल-पेरेंटिंग’ (परिपक्व सामाजिक पालन-पोषण/मार्गदर्शन) की कमी को चिंता का विषय बताया और कहा कि इसी कमी के कारण कई युवा दिशाहीन होते जा रहे हैं।
-
पुलिस महानिरीक्षक ने इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करने और आवश्यक हस्तक्षेप व सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा आगे भी सलाह और सहयोग की अपेक्षा जताई।
आगे का रास्ता
बैठक में आए सुझावों—ताइक्वांडो प्रशिक्षण, सोशल-पेरेंटिंग संबंधी जागरूकता, और युवा नशामुक्ति कार्यक्रम—को लागू करने हेतु सरगुजा पुलिस एवं नवा बिहान के बीच आगे समन्वय बढ़ाने पर सहमति बनी। पुलिस महानिरीक्षक ने सक्रिय भागीदारी और समय-समय पर रणनीतिक सलाह देने का भरोसा भी व्यक्त किया।