
13 मृतकों के परिजनों को 52 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
13 मृतकों के परिजनों को 52 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील मैनपाट के ग्राम उमड़केला के निवासी बलराम आत्मज भीठल की मृत्यु 28 जुलाई 2020 को, ग्राम खेखरापारा निवासी मुकेश आत्मज बजरू की मृत्यु 2 जून 2020 को, ग्राम चिरापारा निवासी हीरो एक्का पति चमरा की मृत्यु 4 सितम्बर 2020 के, ग्राम हर्रामार निवासी मनीषा आत्मज शोभाराम की मृत्यु 8 सितम्बर 2020 को नदी में डुबने से हो गइ थी इसके अलावा ग्राम बंदना निवासी की फूलमति पति नरगेश की मृत्यु 26 अगस्त 2017 को सर्पदंश से हो गइ थी ग्राम बंदना के ही मुलारो पति बिशनु की मृत्यु 5 जुलाई 2020 को सर्पदंश से हो गई थीं।
तहसील बतौली के ग्राम घुघरा निवासी कौशल प्रसाद आत्मज सुरेश की मृत्यु 15 जून 2020 को बांध में डूबने से हो गयी थी। ग्राम चिपरकाया निवासी अघनूराम आत्मज सातून की मृत्यु 10 जुलाई 2020 को सर्पदंश से एवं ग्राम तरागी निवासी बुधेश्वर आत्मज ढोलू की मृत्यु 24 जुलाई 2016 के सर्पदंश से हो गयी थी । जिले के तहसील उदयपुर के ग्राम झिरमिटी निवासी अर्जुन राम आत्मज गेंदाराम की मृत्यु 6 अप्रैल 2021 के तालाब में डूबने से, ग्राम पूटा निवासी देवनाथ राम आत्मज भांगूराम की मृत्यु 1 सितम्बर 2019 को कुऑ में डूबने से हो गयी थी।
सीतापुर के अमन कुमार की मृत्यु 2 सितम्बर 2020 को कुऑ में डूबने से तथा फुलमति नागवंशी पति स्व0 ओझी राम की मृत्यु 24 जुलाई 2019 के आकाशीय गाज मारने से हो गयी थी। अपर कलेक्टर ने संबंधित तहसील के तहसीलदारों को स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि संबंधितों के परिजनों को वितरित करने के लिए निर्देशित किया है।














