छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Trending

बिलासपुर रेल हादसा: CRS जांच के आदेश, 11 की मौत, मृतकों को 10 लाख मुआवजा

बिलासपुर में मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन की टक्कर में 11 यात्रियों की मौत और 20 घायल। CRS जांच के आदेश, मृतकों को 10 लाख, घायलों को 5 लाख मुआवजा। कांग्रेस ने रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाया।

बिलासपुर रेल हादसा: CRS स्तर पर जांच के आदेश, 11 यात्रियों की मौत – मृतकों को 10 लाख और घायलों को 5 लाख मुआवजा

रायपुर/बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को हुए दर्दनाक रेल हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। गाड़ी संख्या 68733 गेवरारोड–बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर में अब तक 11 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद रेलवे ने मुआवजे की घोषणा करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

CRS स्तर पर जांच के आदेश

इस हादसे की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) स्तर पर कराई जाएगी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गटौरा और बिलासपुर के बीच सिग्नल या लाइन-स्विचिंग से जुड़ी तकनीकी त्रुटि को हादसे की संभावित वजह बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

मृतक और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि

  • मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये,

  • गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

वहीं, रेलवे मंत्रालय की ओर से

  • मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये,

  • गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख रुपये,

  • सामान्य घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है।

दीपक बैज का केंद्र सरकार पर हमला

धरसींवा से रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रेल हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा —

“एक ही ट्रैक पर पहले मालगाड़ी और फिर यात्री गाड़ी का परिचालन कैसे संभव है? यह रेलवे की घोर लापरवाही है। इसके लिए केंद्र और रेलवे दोनों जिम्मेदार हैं।”

उन्होंने आगे कहा —

“हर साल तीन-चार बड़े रेल हादसे हो रहे हैं। हादसे रोकने की नई तकनीक सिर्फ दिखावा है।”

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

दीपक बैज ने उस वीडियो पर भी नाराजगी जताई जिसमें बिलासपुर रेलवे के एक अधिकारी हादसे के बाद हंसते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, यह रेलवे की संवेदनहीनता को दर्शाता है।
इस दौरान उनके साथ रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद के दावेदार भावेश बघेल और अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।

मृतकों की पहचान

अब तक जिन 5 मृत यात्रियों की पहचान हुई है, उनमें शामिल हैं —

  1. विद्या सागर – लोको पायलट

  2. प्रमिला वस्त्रकार

  3. अंकित अग्रवाल

  4. प्रिया चंद्रा – बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा, GGU बिलासपुर, निवासी बहेराडीह (सक्ती)

  5. शीला यादव – देवरी खुर्द, बहनिया मंदिर के पास रहने वाली

घायल यात्रियों की सूची (20 नाम)

  1. मथुरा भास्कर (55)

  2. चौरा भास्कर (50)

  3. शत्रुघ्न (50)

  4. गीता देबनाथ (30)

  5. मेहनिश खान (19)

  6. संजू विश्वकर्मा (35)

  7. सोनी यादव (25)

  8. संतोष हंसराज (60)

  9. रश्मि राज (34)

  10. ऋषि यादव (2)

  11. तुलाराम अग्रवाल (60)

  12. अराधना निषाद (16)

  13. मोहन शर्मा (29)

  14. अंजूला सिंह (49)

  15. शांता देवी गौतम (64)

  16. प्रीतम कुमार (18)

  17. शैलेश चंद्र (49)

  18. अशोक कुमार दीक्षित (54)

  19. नीरज देवांगन (53)

  20. राजेंद्र मारुति बिसारे (60)

यह दर्दनाक हादसा लाल खदान स्टेशन के पास हुआ, जहां मेमू लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और रेलवे टीम ने राहत कार्य शुरू किया। कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए और यात्रियों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!