छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

प्राकृतिक आपदा पीड़ित 39 हितग्राहियों के परिवार को 1 करोड़ 56 लाख रूपए की राहत राशि स्वीकृत

प्राकृतिक आपदा पीड़ित 39 हितग्राहियों के परिवार को 1 करोड़ 56 लाख रूपए की राहत राशि स्वीकृत

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

सूरजपुर 17 जुलाई 2021कलेक्टर न्यायालय कलेक्टर आदेश से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित 39 हितग्राहियों के परिजनों अथवा निकटम वारिशों को सहायता राशि चार-चार लाख रूपये प्रति परिवार करीब 1 करोड़ 56 लाख रूपये स्वीकृत किया गया हैं जिसमें अतिवृष्टि के कारण दिवाल गिरने से मृतिक लालो बाई पति नन्दलाल जाति कंवर निवासी ग्राम सत्यनगर तहसील भैयाथान की निकटतम वारिश पुत्री सुखमेन पति राजेन्द्र प्रसाद को एवं आग से जलने के कारण मृतिका विफईया पति स्व.बिरबल जाति बरगाह निवासी ग्राम दवनसरा तहसील ओड़गी के निकटतम वारिश पुत्र दीपक यादव एवं विनय यादव, को चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है।
इसके साथ ही कुआं, तालाब, डबरी व अन्य स्थलों पर पानी में डूब कर मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों अथवा निकटम वारिशों को सहायता राशि प्रदान की गई हैं जिसमें तहसील ओड़गी के मृतिका सती शिवलाचनी निवासी ग्राम करौटी बी पति रामजतन पैकरा को, मृतक विक्रम सिंह निवासी पालदनौली की माता निर्मला पति तारण जाति गोंड़ को, मृतक रामेश्वर निवासी ग्राम भंवरखोह के पिता गरीबलाल आ. रामदयाल पण्डो को, मृतक बनस पण्डो आ. बुधु पण्डो निवासी ग्राम रैसरा की पत्नि फूलमतिया पति स्व. बनस पण्डो को, मृतक बृजेश आ. लक्ष्मण जाति पनिका निवासी ग्राम कछवारी के पिता लक्ष्मण आ. कैलेश्वर को, मृतक रूपसाय को आ. झगरसाय जाति अगरिया निवासी ग्राम देवढी की पत्नि पानमती को, मृतिका सीता कुवंर पति संतोष जाति पण्डो निवासी ग्राम परसा थाना चांदनी बिहारपुर के पति संतोष आ. हीरालाल को, मृतिका अलिमा बडा पिता ललित बडा जाति उरावं निवासी ग्राम करवां के पति ललित बडा को, मृतक रामसुन्दर आ. स्व. मोती राम जाति पण्डो निवासी रामपुर के पत्नि सम्पत बाई को, मृतक अक्षय कुमार आ. स्व. दिलबरन जाति चेरवा निवासी ग्राम गंगोत्री के माता झरिहारो बाई को, मृतक मोहर आ. धनु जाति चेरवा निवासी ग्राम लांजित के पत्नि मानकुवंर को, मृतक रामसाय सिंह आ. रामसुन्दर जाति गोंड निवासी ग्राम चपदा के पिता रामसुन्दर को एवं आकाशीय बिजली के गाज मारने के कारण मृतक शिवचरण साहू आ. जगधारी जाति तेली निवासी ग्राम मोहरसोप के पत्नि श्यामकली पति स्व. शिवचरण को चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है।
इसी प्रकार तहसील भैयाथान के मृतक दीपेन्द्र आ. बलबीर जाति चेरवा निवासी ग्राम कंवटाली के पिता बलबीर आं बोधन को, मृतिका करमातो पिता स्व. जगेश्वर पैकरा निवासी ग्राम सुदामानगर के भाई धर्मजीत को, मृतिका अर्चना पैकरा पिता राकृपाल जाति कंवर निवासी ग्राम रांई के पिता रामकृपाल आ. रामसाय को, मृतक बहल राम जाति गोंड निवासी ग्राम शिवप्रसादनगर के पुत्र मोहरसाय, जागरसाय, जगरनाथ, अमरनाथ को, मृतक वंशरूप मिंज आ. कमलसाय मिंज जाति उरांव निवासी ग्राम बुन्दिया के पिता कलमसाय को, मृतक अमरदास आ. प्रसोत्तम जाति पनिका निवासी ग्राम ओराडबहरा बतरा के पत्नि श्याम बाई को चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है।
इसी प्रकार तहसील रामानुजनगर के मृतक छोटूराम आ. मनीजर जाति गोंड निवासी ग्राम छिन्दिया के पिता मनीजर आ. शिवराज को, मृतक बृजलाल आ. अमर साय जाति विश्वकर्मा निवासी ग्राम सूरता के पिता अमर साय आ. नान्हू को, मृतिका रीना टांडिया आ. स्व. मंगल प्रसाद जाति पनिका निवासी ग्राम पोड़ी के माता मानमति को, मृतक टेकराम उर्फ छोटू राजवाडे आ. खेलसाय राजवाडे जाति रजवार निवासी ग्राम तेलाईमुडा के पिता खेलसाय साय आ. सोधन राम को, मृतक दशरथ आ. सोनसाय जाति गोंड निवासी ग्राम पतरापाली के पिता सोनसाय आ. शिवमोहन को, मृतक हिरासाय आ. प्रेमसाय जाति गोंड निवासी ग्राम हनुमानगढ के पुत्र शिवनाथ को, मृतक सोनसाय आ. दलगर जाति गोंड निवासी ग्राम दवना के पुत्र आनंद को, मृतक प्रवेश कुर्रे आ. सुमेन्द्र जाति चमार निवसी ग्राम सरईपारा के पिता सुमेन्द्र कुमार आ. सुरेशचंद को, मृतक शिवभजन सिंह आ. रामशरण सिंह जाति गोंड निवासी ग्राम देवनगर के पत्नि धनमेत पुत्री संतोषी, पायल को, मृतक रामकुमार आ. शिवधारी जाति कुम्हार निवासी ग्राम कल्याणपुर के पुत्र मनोज कुमार, प्रमोद कुमार को, इसी प्रकार जहरीला सर्प काटने के कारण मृतक श्रीराम आ. चमरूराम जाति पण्डो निवासी ग्राम मोहनपुर के पत्नि लीलावती को, मृतक जोतसाय आ. भूखल पण्डो जाति पण्डो निवासी ग्राम मोहनपुर के पिता भूखल को, मृतक रविशंकर आ. प्यारेलाल जाति पण्डो निवासी ग्राम पण्डरी के पिता प्यारेलाल को, मृतक शिवकुमार आ. बैजनाथ जाति गोंड निवासी ग्राम कृष्णपुर के पिता बैजनाथ आ. जगलाल को एवं आकाशीय बिजली के गाज मारने के कारण मृतिक मृहेश्वरी राजवाडे पति संतकुमार राजवाडे जाति रजवार निवासी ग्राम मदनेश्वरपुर के पति संतकुमार राजवाडे को चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है।
इसी प्रकार तहसील लटोरी के मृतक रामप्रसाद राजवाडे आ. स्व. सकल राम राजवाडे निवासी ग्राम हर्राटिकरा के माता चन्दो बाई पति स्व. सकल राम को , मृतक रामलखन साहू आ. स्व. हीरालाल साहू जाति तेली निवासी ग्राम सतपता के पत्नि सुशीला साहू को, मृतक यशपाल आ. लक्ष्मी प्रसाद जाति गांेड निवासी ग्राम कल्याणपुर के पिता लक्ष्मी प्रसाद आ. होलसास को चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में विकलनीय होगा।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!