
अंबिकापुर: पंचकूरी परसापाली वार्ड 58 में स्वच्छता जागरूकता रैली, महिलाओं व युवतियों ने लिया भाग
अंबिकापुर के पंचकूरी परसापाली वार्ड 58 में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। महिलाओं और युवतियों ने रैली निकालकर कचरा पृथक्करण और स्वच्छता के महत्व पर लोगों को जागरूक किया।
स्वच्छता जागरूकता अभियान: पंचकूरी परसापाली वार्ड 58 में महिलाओं व युवतियों ने निकाली रैली

अंबिकापुर। पंचकूरी परसापाली, संतरामगिरि वार्ड क्रमांक 58 में आज स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम श्रीमती त्रिपाठी तिवारी और शकुंतला पांडेय के केंद्र में आयोजित हुआ, जिसे पीएल डीपीओ के निर्देश और अधिकारी गिरीश गुप्ता एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्म. सिहूदि ने की। विद्यालय परिसर में आयोजित इस जागरूकता अभियान में स्वच्छता, कचरा पृथक्करण और स्वच्छ वातावरण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कुमारी सुनीता तायस ने लोगों को कचरा अलग-अलग करने एवं स्वच्छता के व्यवहारिक महत्व पर शिक्षित किया। इसके बाद महिलाओं, युवतियों और वार्ड वासियों के साथ एक स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें डोमन उत्कल केंद्र के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के विषय में प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं, युवतियों, पलटी बहरिन और वार्ड वासियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक योगदान दिया।
अंत में सभी प्रतिभागियों द्वारा आयोजन के सफल संचालन हेतु आभार व्यक्त किया गया।










