छत्तीसगढ़बेमेतराराजनीतिराज्य

रंग संगीत व बेमेतरा जिला गौरव सम्मान में जिलें के 16 व्यक्तियों व संस्थाओं को अतिथियों ने किया सम्मानित

रंग संगीत व बेमेतरा जिला गौरव सम्मान में जिलें के 16 व्यक्तियों व संस्थाओं को अतिथियों ने किया सम्मानित

संतूर वादन व सूफी गायन ने बांधा समां

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300
mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

बेमेतरा – प्रदेश की प्रतिष्ठित संस्था श्री साईनाथ फाउंडेशन द्वारा बेमेतरा जिला मुख्यालय स्थित होटल सफायर में शास्त्रीय संगीत व साहित्य से ओतप्रोत महती आयोजन रंग संगीत के द्वितीय संस्करण का भव्य आयोजन रविवार शाम किया गया। विभिन्न सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम सत्र ओपन माइक में युवा कवि पारसमणि शर्मा, रिकी गाँधी, वीरेंद्र चंद्रवंशी, सुषमा शर्मा व जसविंदर सिंह ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम का शानदार आगाज किया। वहीं गीतांजलि वर्मा द्वारा भरथरी गायन व करण चावला के सुमधुर गीत ने युवा प्रतिभाओं की मजबूत उपस्थिति दर्ज की। द्वितीय सत्र में शास्त्रीय जुगलबंदी के तहत पुणे के मशहूर संतूर वादक निनाद दैथनकर व भिलाई के तबला वादक रामचंद्र सरपे ने अपनी उम्दा प्रस्तुति से श्रोताओं को विस्मृत कर दिया। मानसून की रिमझिम फुहारों के बीच संतूर की स्वर लहरियों ने मानों एक अलग ही दुनिया की सैर करा दी। तृतीय सत्र में बिलासपुर से आए लोकप्रिय युवा सूफी गायक नरेंद्र पाल सिंह निंदर ने कई पारंपरिक व नए सूफी कलामों की प्रस्तुति से माहौल को गर्मजोशी से भर दिया। इस आयोजन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में चौथे सत्र में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध संगीत साधक पद्मश्री भारती बंधु, कार्यक्रम अध्यक्ष बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, अतिविशिष्ट अतिथि किसान नेता योगेश तिवारी, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू, विशेष अतिथि तीरंदाज न्यूज़ के संस्थापक मयंक चतुर्वेदी, पार्षदद्वय मनोज शर्मा व राम ठाकुर ने समाज के विभिन्न आयामों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्यारह व्यक्तियों व पाँच संस्थाओं को बेमेतरा जिला गौरव सम्मान प्रदान किया। सम्मानित होने वाले विशिष्टजनों में देशसेवा हेतु स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रमेश कुमार सैनिक व राजेशधर दीवान, साहित्य सेवा हेतु मोहित राम वर्मा व विनोद शर्मा, चिकित्सा सेवा हेतु डॉ. एमएल टावरी व डॉ. आरपी शर्मा, संगीत साधना हेतु सतनाम सिंह, लोक कला व रंगकर्म हेतु राकेश तिवारी, विधिक सेवा हेतु प्रणीश चौबे, ब्यूटी केअर के क्षेत्र में मनीषा पांडेय, समाजसेवा हेतु तरुण शर्मा व माहेश्वरी युवा संगठन, पर्यावरण संरक्षण हेतु सहयोग यूथ संस्था, उच्च शिक्षा हेतु समाधान महाविद्यालय, प्रिंट मीडिया हेतु सिटी प्रेस क्लब बेमेतरा व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हेतु जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ बेमेतरा सम्मिलित रहें। अपने उद्बोधन के दौरान पद्मश्री भारती बंधु ने आयोजन के कुशल प्रबंधन व योजना की प्रशंसा की व ऐसे आयोजन को क्षेत्र के लिए पहचान स्थापित करने वाला निरूपित किया। विधायक छाबड़ा ने समिति को सफल आयोजन की बधाई देते हुए इसकी निरंतरता बनाए रखने व हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। मंचस्थ अतिथियों का आयोजन समिति की ओर से जगजीत सिंह, शिवम सोनी, साहिल रिजवी, अभिषेक पांडेय, प्रेमिश शर्मा, अंशी सोनी, रिकी गाँधी, कैलाश चंद्रवंशी, योगेंद्र चंद्रवंशी आदि ने स्वागत अभिनंदन किया व आयोजन की स्मृति को स्थायी बनाए रखने हेतु समस्त अतिथियों को पुस्तक व स्मृति चिन्ह भेंट किया। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए श्री साईनाथ फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष राज सिंघानिया ने अतिथियों, सम्मानित होने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं, कार्यसमिति व सहयोगी के रूप में जुड़े समाधान महाविद्यालय, तीरंदाज न्यूज़, होटल सफायर, मंदीप बग्गा, ए के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, फनेन्द्र कुमार – इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड, मनीषा मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी, चाचा प्रॉपर्टी, ताम्रकार नेत्रालय, सृजन हाई स्कूल, जनसेवा एक प्रयास संस्था, अल्ताई फार्मास्युटिकल्स, लिवप्योर जे एस फर्नीचर व स्वराज ट्रेक्टर आदि के प्रति आभार प्रदर्शित किया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!