
कवर्धा की सड़क पर भूपेश बघेल का हमला, बोले– भ्रष्टाचार की कालिख में डूबा ‘छोटा रिचार्ज’
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवर्धा में बनी नई सड़क को लेकर सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कहा– कट-कमीशन के कारण जनता के साथ छल हो रहा है।
कवर्धा की सड़क को लेकर भूपेश बघेल का तीखा हमला, सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
रायपुर/कवर्धा।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कवर्धा में बनी नई सड़क को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस सड़क को “भ्रष्टाचार की कालिख में डूबा कवर्धा का छोटा रिचार्ज” बताते हुए कहा कि ऐसी सड़क केवल कट-कमीशन और भ्रष्टाचार की वजह से ही बन सकती है।
भूपेश बघेल ने कहा कि कवर्धा क्षेत्र उपमुख्यमंत्री, गृह मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री विजय शर्मा का निर्वाचन क्षेत्र है, इसके बावजूद यहां की सड़कें जनता के लिए चलने लायक नहीं हैं।
“कट-कमीशन के चक्कर में जनता के साथ छल”
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है और कट-कमीशन के कारण आम जनता को खराब सड़कें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को बयानबाज़ी करने के बजाय पहले अपने क्षेत्र की जनता को बुनियादी सुविधाएं देनी चाहिए।
“उटपटांग तरीकों से जनता को बरगलाया नहीं जा सकता”
भूपेश बघेल ने कहा कि जनता अब सब समझती है और उटपटांग तरीकों से उसे गुमराह नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग की कि कवर्धा में सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
राजनीतिक बयानबाज़ी तेज
इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर सड़क निर्माण और भ्रष्टाचार को लेकर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। अब सबकी नजर सरकार की प्रतिक्रिया और प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी है।












