
रायकोट-2 शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 12 जून तक आमंत्रित
विकासखंड तोकापाल अंतर्गत रायकोट-2 पंचायत की शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 12 जून 2025 तक आवेदन आमंत्रित। पात्र संस्थाएं आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन करें।
रायकोट-2 की शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित
12 जून 2025 तक इच्छुक संस्थाएं कार्यालय में कर सकेंगी आवेदन
📍जगदलपुर, 04 जून 2025। विकासखंड तोकापाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत रायकोट-2 की शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए इच्छुक संस्थाओं से 12 जून 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक पंजीकृत सहकारी समितियाँ, ग्राम पंचायतें, महिला समूह और वन सुरक्षा समितियाँ अपने आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तोकापाल में कार्यालयीन समय पर आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।
🔹 यह दुकान पूर्व में प्राथमिक आदिवासी खनिज सहकारी समिति मर्यादित, मटकोट को आबंटित थी। परंतु समिति द्वारा संचालन में असमर्थता जताते हुए त्यागपत्र दिया गया, जिसके फलस्वरूप यह दुकान पुनः आबंटित की जा रही है।
📌 प्रमुख बिंदु:
-
आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जून 2025
-
आवेदन स्थल: एसडीएम कार्यालय, तोकापाल
-
पात्र संस्थाएं: पंजीकृत सहकारी समिति, ग्राम पंचायत, महिला स्व-सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति
-
आवश्यक दस्तावेज़ों सहित आवेदन अनिवार्य
📞 अधिक जानकारी के लिए एसडीएम कार्यालय, तोकापाल से संपर्क करें।