
4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
अम्बिकापुर 24 जुलाई 2021/दरिमा तहसील अंतर्गत ग्राम सोहगा निवासी स्व. अमर सिंह की मृत्यु 5 जुलाई 2020 को घुनघुट्टा बांध में डूबने से होने पर विपतिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस पिता रमेश सिंह को राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 संशोधित प्रावधान के तहत आबंटन की प्रत्याशा में 4 चार रूपए का आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की स्वीकृति प्रदान की गई है। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार दरिमा को स्वीकृत राशि संबंधित को भुगतान करने के निर्देश दिए है।










