
राँची के अधिवक्ता मनोज झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई अधिवक्ता को मारी गई चार गोलियाँ, तमाड़ थाना क्षेत्र के रडगांव में हुई हत्या
Ranchi
राँची के अधिवक्ता मनोज झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई
राजधानी ब्यूरो अजय सिन्हा की रिपोर्ट प्रदेश खबर रांची
अधिवक्ता को मारी गई चार गोलियाँ, तमाड़ थाना क्षेत्र के रडगांव में हुई हत्या
राँची के एक सीनियर अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित रडगांव में हुई है. रडगांव में सोमवार की शाम बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने कार में बैठे अधिवक्ता मनोज झा को चार गोली मार दी. मनोज झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मनोज झा मूल रूप से रांची के चर्च रोड के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने के बाद बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार मनोज झा तमाड़ स्थित एक 14 एकड़ प्लॉट पर बाउंड्री कराने का काम कर रहे थे.
उस प्लॉट पर कॉलेज का निर्माण किया जा रहा था. इसी दौरान सोमवार की शाम 4:00 बजे के करीब घात लगा कर बैठे पांच की संख्या में अपराधी ने कार में बैठे अधिवक्ता मनोज झा की गोली मारकर हत्या कर दी.












