
कलेक्टर ने किया कार्यालय कृषि विभाग का औचक निरीक्षण
अभिलेखो के उचित रख-रखाव सहित कार्यालय में साफ-सफाई रखने दिए निर्देश
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/सूरजपुर/आज 27 जुलाई 2021 को कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह द्वारा आज कार्यालय उप संचालक कृषि विभाग का औचक निरीक्षण किया।
जहां उन्होने कार्यालय में कार्यरत अधिकारियो एवं कर्मचारियो की जानकारी लेकर उपस्थिति पंजी की जांच की। उन्होंने इस दौरान गहन जांच कर कार्यालय को व्यवस्थित एवं साफ-सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्टोर कक्ष, आवक-जावक शाखा, स्थापना शाखा, लेखा शाखा, गोदाम का निरीक्षण कर विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने गोदाम का भी निरीक्षण किया तथा गोदाम में उपलब्ध बीजों एवं जैव उर्वरक, रिपर, थ्रेसर मशीन एवं अन्य सामग्रियों का उचित प्रयोग हेतु निर्देशित किया तथा व्यवस्थित रखने कहा। कलेक्टर ने मृदा परीक्षण कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा समय में परीक्षण हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने परिसर को साफ सुथरा रखने कहा एवं निरंतर सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।