
पेंशन ,राशनकार्ड का हुआ त्वरित निराकरण, गांव के समस्याओं का निराकरण करने संबंधित विभाग को दिए गए निर्देश
गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी उपलब्ध- कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह
एसपी ने चौपाल में पण्डो समुदाय के लोगों को बांटा हेलमेट, यातायात नियमों का पालन करने किया प्रोत्साहित।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर आज 29 जुलाई 2021को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव* सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अमला आज ग्राम पंडोनगर पहुंचा जहाँ चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद कर मांगे एवं समस्याएं सुनी गयी । इस दौरान ग्रामीण जनों ने चिकित्सा , पेंशन, राशन कार्ड , सड़क, पानी, बिजली , तलाब, वन अधिकार पट्टा ,सोलर पंप ,सोलर स्ट्रीट लाइट , नवीन पंचायत भवन, स्कूल भवन, समुदायिक भवन, पुलिया निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य मांगो एवं समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने बड़ी सहजता एवं आत्मीयता से ग्रामीणों से बात की तथा समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पेंशन, राशनकार्ड का त्वरित निराकरण किया गया तथा ग्रामीणों की मांग पर गांव में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने मौके पर ही 3 नोनियों को महिला एवं बाल विकास विभाग की नोनी सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने फार्म भराकर लाभान्वित किया है। साथ ही जिन ग्रामीणों के राशनकार्ड नही बने हैं उनका राशनकार्ड बनाने खाद्य अधिकारी को निर्देश दिया है। उन्होंने सभी ग्रामीण जनों को आश्वस्त किया कि पूरा प्रशासन आपके द्वार पहुंचेगा और समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को गांव का भ्रमण कर समस्याओं का सर्वे करने निर्देशित किया है।
ग्रामीण जनों के द्वारा स्कूल के जर्जर भवन की समस्याओं से अवगत कराये जाने पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया है।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा के पश्चात हितग्राही मूलक कार्य मुर्गी शेड, बटेर शेड, बकरी शेड, मत्स्य पालन के लिए गांव के लोगों को प्रोत्साहित किया एवं मशरूम उत्पादन सहित अन्य कार्य के लिए समूह बनाकर कार्य करने कहा जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। उन्होंने 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को पेंशन का लाभ देने ग्राम सचिव को प्रताव तैयार करने निर्देशित किया।
एसपी ने चौपाल में पण्डो समुदाय के लोगों को बांटा हेलमेट, यातायात नियमों का पालन करने किया प्रोत्साहित।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने ग्रामीण जनों से रूबरू हुई तथा किसी भी प्रकार की परेशानी और समस्या होने पर संवाद के हेल्पलाइन नंबर 799 9 16 16 72 पर कॉल या मैसेज करने कहा जिसका निराकरण तत्काल किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण जनों से आग्रह करते हुए कहा की पुलिस का मजबूत सूचना तंत्र आप लोग हैं कोई भी परेशानी होने पर तत्काल पुलिस विभाग को अवगत कराएं। पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक्षा एवं रक्षा के लिए हिम्मत कार्यक्रम की जानकारी दी तथा महिलाओं के आत्मरक्षा के लिए हिम्मत कार्यक्रम के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी उन्होंने महिलाओं को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए कहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने निशुल्क पण्डों समुदाय के लोगो को हेलमेट का वितरण किया एवं हमेशा हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित किया। जन चौपाल के पश्चात् कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ ने पहाड़गांव का दौरा किया।