
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
शिक्षा, कशीदाकारी के जरिए नया जीवन तलाश रहे हैं शाहजहांपुर जेल के कैदी
शिक्षा, कशीदाकारी के जरिए नया जीवन तलाश रहे हैं शाहजहांपुर जेल के कैदी
शाहजहांपुर/ यहां जिला जेल में बंद हत्याकांड के दोषी तीस वर्षीय मनोज ने अपनी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 84 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और वह 12वीं कक्षा में अंक प्रतिशत को बेहतर करने की तैयारी कर रहा है।.
एक निचली अदालत ने 2014 में छह साल के बच्चे की हत्या के लिए उसे मौत की सजा सुनाई थी। जेल के गंभीर परिदृश्य में शिक्षा ने उसे सामान्य स्थिति का आभास दिया है।.