
जयसूर्या भगत प्रदेश खबर रिपोर्टर/लखनपुर/विश्व आदिवासी दिवस पर लखनपुर ब्लाक में सरपंच संघ के तत्वधान में विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न संगठनों ने रैली निकल भरतपुर मार्ग में अंबेडकर चौक का किया निर्माण।
विश्व आदिवासी दिवस पर लखनपुर सरपंच संघ के तत्वाधान में विकासखंड के विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सोमवार 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर लखनपुर नगर में रैली निकाल भरतपुर मार्ग में पूजा अर्चना कर अंबेडकर चौक का निर्माण किया है। लखनपुर विकासखंड के सरपंच संघ के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस पर लखनपुर के मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां लखनपुर के विभिन्न आदिवासी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए । इसके बाद आदिवासी संगठनों के द्वारा सैकड़ों की संख्या में गाजे-बाजे पारंपरिक नृत्य शैला , कर्मा व हथियारों के साथ रैली व जुलूस निकाले । जो लखनपुर के मिनी स्टेडियम बिलासपुर मार्ग होते हुए भरतपुर चौक पहुंच कर जहां आदिवासी संगठनों के द्वारा पूजा अर्चना कर अंबेडकर चौक का निर्माण किया है इस प्रकार बिलासपुर मार्ग गुदरी बाजार बस स्टैंड होते हुए कार्यक्रम स्थल मिनी स्टेडियम रैली पहुंच कर कार्यक्रम का आयोजन लखनपुर सरपंच संघ के द्वारा किया गया था। जहां विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए विश्व आदिवासी दिवस की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर आदिवासी संगठन के पदाधिकारी द्वारा शासन से पेशा कानून लागू करने की मांग की है।