छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा

कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में राजस्व पखवाड़ा जारी, 20 जुलाई तक होगा आयोजित, राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण

कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में राजस्व पखवाड़ा जारी, 20 जुलाई तक होगा आयोजित, राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

आगामी 8, 9 और 10 जुलाई को 24 पंचायत मुख्यालय में आयोजित शिविर में 100 से भी ज्यादा गांवों के ग्रामीणजन होंगे शामिल, ग्रामीणों से की राजस्व पखवाड़ा में शामिल होकर लाभ लेने की अपील

अम्बिकापुर// मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप पूरे प्रदेश सहित सरगुजा जिले में राजस्व पखवाड़ा शुरू हो गया है, जिसका आयोजन 20 जुलाई तक आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में राजस्व पखवाड़ा जारी है। इस शिविर में राजस्व संबंधित समस्याओं, मांग और शिकायतों से संबंधित आवेदन लिए जाकर निराकरण किया जाना है। राज्य शासन द्वारा आवेदन के निराकरण के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है।
राजस्व पखवाड़ा शिविर में राजस्व से जुड़े प्रकरणों का निराकरण यथा अविवादित और विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका प्रदान करना, नक्शा, अद्यतन, बटांकन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, डिजिटल हस्ताक्षर करना, आधार नंबर एकत्र करना, मोबाईल नम्बर एकत्र करना, अभिलेख शुद्धता, त्रृटि सुधार के आवेदन, व्यपवर्तन, स्वामित्व योजना से संबंधित कार्य, कोटवारी भूमि के विक्रय की जानकारी, सहित समस्त राजस्व संबंधी प्रकरणों का आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया जाना है।

आगामी 8, 9 और 10 जुलाई को यहां होंगे शिविर –
8 जुलाई सोमवार को तहसील अंबिकापुर अंतर्गत असोला में शिविर होगा। जिसमें असोला, देवगढ़, रनपुर खुर्द, मालगवांखुर्द, रामनगर, सोनपुर कला शामिल होंगे। लखनपुर तहसील में शिविर स्थल बेलखरिखा, तुरना अमलभिट्टी, ईरगवां, मलगवां कला, मलगवां, अमदला, टपरकेला, और केंवरी ग्राम शामिल होंगे। उदयपुर तहसील में केदमा में शिविर होगा जिसमें पनगोती, बड़ेगांव, मतरिंगा, सितकालो और बुले शामिल होंगे। मैनपाट तहसील में नागाडाड़ में शिविर होगा जिसमें आमगांव और समनिया ग्राम शामिल होंगे। सीतापुर में पेटला में शिविर होगा जिसमें पेटला, रजौटी, आरा, ललितपुर शामिल होंगे। दरिमा तहसील मे करजी मे शिविर होगा जिसमे बरटिकरा, करजी, हरिहरपुर, शिवपुर और परसोडी़ खुर्द शामिल होंगे। लुण्ड्रा तहसील में दर्रीडीह में शिविर होगा जिसमें रघुनाथपुर, सायरराई लालमाटी, गांझाडाड़, सुमेरपुर, दर्रीडीह शामिल होंगे। बतौली तहसील में बिलासपुर में शिविर होगा जिसमें बिलासपुर, पोपरेंगा, सिलमा शामिल होंगे।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

9 जुलाई मंगलवार को अम्बिकापुर के अंतर्गत फुन्डुडीहारी में शिविर होगा जिसमे फुन्डुडीहारी, सुभाष नगर शामिल होंगे। लखनपुर तहसील में कुसू में शिविर होगा जिसमें कुसू, जमगवा, चांदो, सोयदा, तुनगुरी, प्रतापपुर, धनौरा, गोरियापीपर, पुटा शामिल होंगे। उदयपुर तहसील में लक्ष्मणगढ़ में शिविर होगा जिसमें सायर, कुमडेवा, सानिबर्रा, लक्ष्मणगढ़, सुखरीभंडार शामिल होंगे। मैनपाट तहसील में बिसरपानी में शिविर होगा जिसमें करम्हा, बिसरपानी, कदनई शामिल होंगे। सीतापुर तहसील में एरण्ड में शिविर होगा जिसमें बाग़डोली, ढेकीडोली, राजपुरी, सहनपुर, नवापारा, एरण्ड शामिल होंगे। दरिमा तहसील में टपरकेला मे शिविर होगा जिसमे सोनबरसा, टपरकेला, खजूरी, ससकालो, नवगई शामिल होंगे। लुण्ड्रा तहसील में कोरिमा में शिविर होगा जिसमें जमड़ी, करदोनी, कोरिमा, बांसा, डकई, केपी, अजीरमा कला, बकना कला शामिल होंगे। बतौली तहसील में सेदम में शिविर होगा जिसमें सेदम, बासेन, पथरई, सरस्वतीपुर शामिल होंगे।

10 जुलाई बुधवार को अंबिकापुर तहसील के अंतर्गत अजीरमा में शिविर होगा जिसमें अजीरमा, बिशनपुर, भगवानपुर, ठाकुरपुर, शामिल होंगे। लखनपुर तहसील में लटोरी में शिविर होगा जिसमें लटोरी, जमगला, रामपुर, तराजू, कंचनपुर, उमरौली, जयपुर शामिल होंगे। उदयपुर तहसील में खम्हरिया में शिविर होगा जिसमें खम्हरिया, देवटिकरा, जामडीह, हनुमानगढ़, रकेली, कलचा, भदवाही, शामिल होंगे। मैनपाट तहसील में कमलेश्वरपुर में शिविर होगा जिसमें कमलेश्वरपुर, कुदारीडीह, केसरा, पथरई ग्राम शामिल होंगे। सीतापुर तहसील में सीतापुर में शिविर होगा जिसमें केसला, भिठवा, ढेलसरा, सीतापुर शामिल होंगे। दरिमा तहसील में सोहगा में शिविर होगा जिसमें सोहगा, कुबेरपुर, रेवापुर, लवईडीह, पोडी़पा शामिल होंगे। लुण्ड्रा तहसील में बटवाही में शिविर होगा जिसमें बुलगा, जरहाडीह, चोरकीडीह, बदगरी, राता, बटवाही शामिल होंगे। बतौली तहसील में बोदा में शिविर होगा जिसमें जरहाडीह, तरागी, बोदा शामिल होंगे।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!