
5 दिवसीय योग शिविर का हुआ आयोजन।।
5 दिवसीय योग शिविर का हुआ आयोजन।।
हनुमान सेवा समिति महादेव नगर घुटरा पारा अंबिकापुर के सौजन्य से पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया इस योग शिविर में पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान न्यास किसान सेवा समिति युवा भारत महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 27/11/22 से 01/12/22 तक पांच दिवसीय योग शिविर आयोजित किया गया। समापन अवसर में पूर्व पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष नगर निगम जन्मेजय मिश्रा पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी श्री रविंद्र स्वर्णकार भारत स्वाभिमान न्यास के अध्यक्ष कमलेश सोनी, पतंजलि चिकित्सालय के डॉक्टर दिनेश सिंह अंबिका शुक्ला के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात योग सत्र का संचालन श्री रविंद्र स्वर्णकार जी के द्वारा लिया गया और योग के विभिन्न आसन प्राणायाम सूर्य नमस्कार की विशेषता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया एवं आयुर्वेद एवं खानपान के संबंध में विशेष जानकारी दिया गया। योग से बीमारी ठीक होना एक प्रारंभिक अवस्था है योग एक जीवन पद्धति है योग करने से शारीरिक रूप से मानसिक रूप से आप स्वस्थ होते हैं और समाज और राष्ट्र और देश के लिए उपयोगी सहयोगी और योग्य बनते हैं आज जहां नशा वासना अपराध से चारों तरफ व्यक्ति घिर रहा है उस विषम परिस्थिति में आज युवक/युवतियों को योग अपनाना सबसे महत्वपूर्ण है योग करने से उन्हें अपने लक्ष्य को साधने में आसानी होगी, डाक्टर, इंजिनियर, प्रोफेसर, वैज्ञानिक, खिलाड़ी,आई ए एस, आई पी एस जो बनना चाहते है उसमें योग निश्चित रूप से बहुत बड़ा सहायक होंगा। आज सभी युवा वर्ग युवती को बुजुर्ग महिलाओं को योग करना अनिवार्य है योग करने से वह मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे और देश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे और देश को विश्व गुरु बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे। योग करने से मनुष्य के सारे आंतरिक ऊर्जा ओं का जागरण होता है तनाव से डिप्रेशन अवसाद से असमय बीमारियों से सड़क दुर्घटनाओं से आत्महत्या से व्यक्ति बचेगा और अपनी पूर्ण आयु को प्राप्त करेगा। काली टेंट हाउस के विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इस आयोजन में कृष्णकांत सोनी, दीपक जायसवाल, अंबिका सोनी, राकेश सिंह, विनोद जायसवाल, महेंद्र सोनी,राजू सोनी, वरिष्ठ नागरिक ईश्वर गोस्वामी,की उपस्थिति प्रतिदिन रही।