छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गोबर खाद की बाध्यता को 15 अगस्त तक समाप्त नहीं किया तो भाजपा किसान मोर्चा 16 से करेगा भूख हड़ताल

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गोबर खाद की बाध्यता को 15 अगस्त तक समाप्त नहीं किया तो भाजपा किसान मोर्चा 16 से करेगा भूख हड़ताल

 

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह जी के सहमति से व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जन्मेजय मिश्रा के नेतृत्व में मेन्ड्राकला समिति में स्थानिय किसानों की सूचना पर अवचक निरीक्षण किया गयाl जिसमें पाया गया कि कोई भी किसान गोबर खाद को नहीं लेना चाहता है, जबकि कलेक्टर महोदय के मौखिक आदेश पर 10% गोबर खाद देने का प्रावधान बनाया गया हैl गरीब किसानों को 8 बोरी यूरिया के साथ 10 से 12 बोरी गोबर का खाद लेने को बाध्य किया जा रहा है जो कि किसानों के हित में नहीं है ; आज किसानों को यूरिया की सख्त आवश्यकता है जिससे धानों में बान पड़ेगा जिससे धान की कंछी उठेंगे सहकारी समिति के अधिकारियों से बात करने पर पता चला कि कलेक्टर महोदय ने मीटिंग में सभी समितियों में खाद बेचने की बाध्यता कर रखी है l

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा गोबर खाद की बेचने की बाध्यता को तत्काल समाप्त करने हेतु सरगुजा जिला कलेक्टर से आग्रह के साथ ज्ञापन भी सौंपाl ज्ञापन में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जनमेजय मिश्रा ने बताया कि किसानों के हित में व खाद की किल्लत को लेकर गोबर की बाध्यता को समाप्त करने हेतु 14 जुलाई से लगातार किसान मोर्चा प्रयासरत हैl जिसमें महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन, जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना, विधानसभा वाइज धरना का कार्यक्रम व समितियों के बाहर ढोल नगाड़े बजाकर शासन प्रशासन को जगाने का प्रयास किया गयाl लेकिन आज तक गोबर की खाद की बाध्यता को समाप्त नहीं किया गयाl

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

सरगुजा जिले के 39 समितियों के माध्यम से किसानों को एक बोरी यूरिया के साथ 50 किलो गोबर का खाद देने को बात किया जा रहा हैl किसानों को जबरिया कहा जा रहा है कि यूरिया चाहिए तो आपको गोबर का खाद लेना ही पड़ेगा, जबकि इस वक्त किसानों को गोबर खाद की आवश्यकता ही नहीं है l सरगुजा जिले के सारे किसान गोबर खाद को लेकर खून के आंसू रो रहे हैं और आर्थिक बोझ भी किसानों पर पड़ रहा हैl समितियों में यह बात पूछने पर कि सरकार का कोई आदेश या प्रशासन का कोई आदेश हो तो हमें बताया जाए, लेकिन वहां बताया जाता है कि कलेक्टर महोदय मीटिंग में मौखिक आदेश दे रखे हैं की सभी किसानों को 10% वर्मी कंपोस्ट रूपी गोबर खाद दिया जाएl  भाजपा किसान मोर्चा ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि 15 अगस्त 2021 तक यदि गोबर खाद की बाध्यता को समाप्त नहीं किया जाता है तो भाजपा किसान मोर्चा 16 अगस्त 2021 से भूख हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होगीl

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया, नगर पालिक निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ,भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला,विद्यानंद मिश्रा, अनिल तिवारी, अनिल जायसवाल ,प्रेमानंद तिग्गा, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री मनोज कंसारी, काशी केसरी, अजय सिंह, सुनील बघेल ,गौतम विश्वकर्मा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष बारी, मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद ,भूपेंद्र सिंह, छोटे लाल माथुर, राजू जायसवाल, प्रिंस तिवारी, सौरभ विश्वकर्मा ,रोहित कुशवाहा,  अंकित तिर्की, ऑडी चौहान, सुमित यादव,  संजीव जयसवाल, सतीश शर्मा और भाजपा किसान मोर्चा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहेl

banar-02

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!