

राकेश जायसवाल ब्यूरो चीफ सूरजपुर/07 सितंबर 2021/ जिले के सुदूर अंचल प्रेमनगर में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमनगर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
ब्लॉक में पहली बार इस प्रकार के आयोजन होने से दूर-दराज में निवासरत दिव्यांगजनों को उनके घर जैसा महसूस होने लगा। दिव्यांगों ने बताया कि मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिये दर-दर भटकना पड़ता था, कहीं जिला सरगुजा तो कहीं जिला सूरजपुर ऐसे में प्रमाण पत्र समय पर नहीं बन पाता था तथा लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसको त्वरित निराकरण करते हुए जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्थक पहल किया गया।
इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया एवं प्रमाण पत्र मिलने के बाद दिव्यांगजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना किया। शिविर में कुल 308 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया जिसमें से 271 दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र बनाया गया तथा 44 लोगों को मौके पर ही प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
शेष बचे हुए चिकित्सा प्रमाण में दिव्यांगता का प्रतिशत 40 प्रतिशत से कम है जिसे जिला अस्पताल में भेजा गया है, एक सप्ताह के भीतर बनने के बाद शेष बचे प्रमाण पत्रों को वितरण करा दिया जाएगा।